अजमेर.जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कलेक्ट्रेट में जवाहर फाउंडेशन की ओर से कोरोना संक्रमण जन आंदोलन कार्यक्रम के तहत 'नो मास्क-नो एंट्री'बैनर और पोस्टर का विमोचन किया. इस दौरान जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए चलाए जा रहे जन आंदोलन में सामाजिक संस्थाएं भी अहम भूमिका निभा रही है.
साथ ही कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से स्वयं और दूसरों को संक्रमित होने से बचाने के लिए राजस्थान में जन आंदोलन की शुरुआत की गई. जिला कलेक्टर ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों सामाजिक संस्थाओं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों राज्य कर्मचारियों और आम नागरिकों से इससे जुड़ने की अपील की है. वहीं इस जन आंदोलन के दौरान आम लोगों को मास्क पहनने उचित दूरी रखने और भीड़-भाड़ से दूर रहने के नियम के अनिवार्य रूप से पालना करने का भी संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता भी तभी सुनिश्चित हो सकेगी जब सभी लोग मास्क पहनने के जन आंदोलन को सफल बनाएं और संक्रमण से खुद अपना तथा दूसरों का बचाव करें.