राजस्थान

rajasthan

अजमेर में कोरोना संक्रमण को लेकर जन आंदोलन कार्यक्रम, बैनर और पोस्टर का विमोचन

By

Published : Oct 1, 2020, 11:08 PM IST

अजमेर जिला कलेक्टर ने जवाहर फाउंडेशन की ओर से आयोजित कोरोना संक्रमण को लेकर जन आंदोलन कार्यक्रम के तहत 'नो मास्क-नो एंट्री' बैनर और पोस्टर का विमोचन किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए सामाजिक संस्थाओं की भूमिका को अहम बताया.

Ajmer News, corona awareness campaign, अजमेर में जन आंदोलन कार्यक्रम
बैनर और पोस्टर का विमोचन

अजमेर.जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कलेक्ट्रेट में जवाहर फाउंडेशन की ओर से कोरोना संक्रमण जन आंदोलन कार्यक्रम के तहत 'नो मास्क-नो एंट्री'बैनर और पोस्टर का विमोचन किया. इस दौरान जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए चलाए जा रहे जन आंदोलन में सामाजिक संस्थाएं भी अहम भूमिका निभा रही है.

साथ ही कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से स्वयं और दूसरों को संक्रमित होने से बचाने के लिए राजस्थान में जन आंदोलन की शुरुआत की गई. जिला कलेक्टर ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों सामाजिक संस्थाओं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों राज्य कर्मचारियों और आम नागरिकों से इससे जुड़ने की अपील की है. वहीं इस जन आंदोलन के दौरान आम लोगों को मास्क पहनने उचित दूरी रखने और भीड़-भाड़ से दूर रहने के नियम के अनिवार्य रूप से पालना करने का भी संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता भी तभी सुनिश्चित हो सकेगी जब सभी लोग मास्क पहनने के जन आंदोलन को सफल बनाएं और संक्रमण से खुद अपना तथा दूसरों का बचाव करें.

ये पढ़ें:अजमेर: पुलिस मुखिया ने अधिकारियों से की बातचीत, जवानों से जानी समस्याएं

जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार वर्मा के अनुसार जवाब फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष व उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए चलाए जा रहे जन आंदोलन कार्यक्रम के तहत अजमेर जिले में 500 बैनर पोस्टर स्टीकर लगाए जाएंगे यह बैनर पोस्टर स्पीकर सरकारी कार्यालयों महाविद्यालय विद्यालय में सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉक्टर श्रीगोपाल बाहेती अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित काफी लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details