अजमेर.महाशय धर्मपाल गुलाटी आर्य समाज को खुले हाथों से दान दिया करते थे. आर्य समाज के लोग तो यहां तक बताते हैं कि महाशय ने अजमेर में तांगा तक चलाया है. महाशय अजमेर में पत्रकारों से साल 2010 में कहा था कि कभी पैसों के पीछे मत भागो, केवल इमानदारी से अपना काम करिए. पैसा स्वयं आपके पीछे आएगा. वह विभाजन के दौरान पाकिस्तान से भारत आए थे और यहां आकर उन्होंने इतनी मेहनत किया कि देश भर में उनकी मसालों की लगभग 15 फैक्ट्रियां हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह उनके मसालों का विज्ञापन किसी प्रसिद्ध अभिनेता से भी करवाए तो वो भी उसके बारे में इतना अच्छे से नहीं बता सकता, जितना बखूबी वो बताते हैं. इसके साथ ही वो इस विज्ञापन को करने के लाखों करोड़ों रुपए भी लेंगे. महाशय ने अजमेर में आर्य समाज के लिए लाखों रुपए की राशि दान की. उन्होंने अपनी मां की स्मृति में चमार घाटी स्थित ऋषि उद्यान में गौशाला का निर्माण भी करवाया. जहां उनकी मां और पिता के नाम से गौशाला ऋषि उद्यान में संचालित है. जहां गायों का ध्यान रखा जाता है.
यह भी पढ़ें:खुद की पहचान बनाने के लिए पंचायती राज चुनाव में महिलाएं आजमा रहीं भाग्य