राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः हेमू कालानी के 77वां बलिदान दिवस पर सिंधी समाज ने किया याद - बलिदान दिवस

अजमेर में शहीद हेमू कालानी के 77 वें बलिदान दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान शहर में रैली का भी आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व शिक्षा मंत्री राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के साथ कई अन्य सामाजिक संगठनों के युवा मौजूद रहे.

अजमेर की खबर, Shaheed Hemu Kalani
शहीद हेमू कालानी के 77 वें बलिदान दिवस रैली का आयोजन

By

Published : Jan 21, 2020, 8:38 PM IST

अजमेर.शहीद हेमू कालानी के 77 वें बलिदान दिवस के मौके पर अजमेर में रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में अजमेर उत्तर से विधायक और पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के साथ ही कई सामाजिक संगठनों के युवा और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. जिन्होंने डिग्गी चौकी स्थित शहीद हेमू कॉलोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

शहीद हेमू कालानी के 77 वें बलिदान दिवस रैली का आयोजन

बता दें कि यह रैली अजय नगर से विभिन्न मार्गों से होती हुई डिग्गी चौक पर समाप्त हुई. इस मौके पर लोगों ने शहीद हेमू कालानी के नारे लगाए. इसके साथ ही शहर में शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. विधायक देवनानी ने बताया कि शहीद हेमू कालानी ने देश की आजादी के लिए 1943 में अपनी शहादत दी. हेमू को देश की जनता नमन करती है.

पढ़ें- स्पेशल: अजमेर अब जल्द बनेगा स्मार्ट, विकास कार्यों के लिए 229 करोड़ का टेंडर पास

यह था हेमू कालानी का इतिहास

स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में हेमू कालानी ही सबसे कम उम्र के योद्धा थे. जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के छक्के छुड़ा दिए थे. वो देश की गुलामी की जंजीरों को मुक्त करने की लड़ाई में कालानी सिर्फ 19 साल की आयु में ही शहीद हो गए. शहीद कालानी का अजमेर से भी नाता रहा है. यहां के युवको में देशभक्ति का जज्बा जगाने में काफी प्रयास किया गया. उनकी शहादत को अजमेर की जनता भी कभी नहीं भुला सकती. ऐसे रणबांकुरे की जन्मतिथि और पुण्यतिथि पर अजमेर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details