अजमेर.माखुपुरा में एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. विवाहिता के मौत के बाद पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मामले में उप निरीक्षक कन्हैया लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि माखुपुरा निवासी रीना देवी पत्नी राजू सिंह रावत ने फांसी लगा ली है. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अजमेर: विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप - अजमेर में विवाहिता ने की आत्महत्या
अजमेर के माखुपुरा में एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. विवाहिता के मौत के बाद पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
मृतका के चाचा की रिपोर्ट पर दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने का मामला दर्ज करते हुए सीओ साउथ मुकेश कुमार सोनी जांच मामले में जांच कर रहे है. मृतका के चाचा प्रेम सिंह रावत ने बताया की भतीजी रीना का विवाह लगभग डेढ़ साल पहले माखुपुरा निवासी राजू सिंह रावत से हुआ था. शादी के बाद से ही उसे ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे.
यह भी पढ़े:दौसा घूसकांड प्रकरण: IPS मनीष अग्रवाल के दूसरे दलाल को ACB ने किया गिरफ्तार
मृतका को 7 महिने पहले बेटा भी हुआ था, लेकिन जब भी वह पीहर आती तो बेटे को साथ नहीं लाने दिया जाता था. दो दिन पहले ही रीना का फोन आया तब भी मृतका ने उसे प्रताड़ित करने की बात बोली थी. मृतका ने परिजनों से उसे आकर ले जाने की बात कही थी. उसके बाद ही मृतका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.