अजमेर.जिले में एक युवती ने आदर्श नगर थाने में एक युवक के खिलाफ देह शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. उसकी पहले शादी हो चुकी है और वह पति को छोड़ कर आरोपी के साथ रह रही थी. युवती का आरोप है कि आरोपी 4 वर्षों से उसे शादी का झांसा देकर उसका देह शोषण करता रहा और अब उसने उसे छोड़ दिया है.
पुलिस के मुताबिक आदर्श नगर थाना में 4 वर्ष पहले युवती अपने पति के साथ रहती थी. इस दौरान उसकी मुलाकात रिंकू रावत से हुई, तब से वह उसके साथ रह रही थी. आदर्श नगर थाना प्रभारी हेमराज ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि रिंकू रावत ने उसे शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण किया और अब उसे छोड़ दिया.
पढ़ें-सिरोही में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला, पीड़ित परिवार से मिले प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया
पीड़िता का कहना है कि आरोपी रिंकू रावत उससे शादी करने से इनकार कर रहा है. पीड़िता ने आरोपी रिंकू रावत के खिलाफ थाने में उसके साथ दैहिक शोषण करने की शिकायत दी है. पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लोन दिलाने का झांसा देकर CA ने विवाहिता से किया दुष्कर्म
राजधानी में लोन दिलाने का झांसा देकर एक सीए और बैंक के कुछ कर्मचारी की ओर से एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का प्रकरण सामने आया है. पीड़िता के 164 के बयानों के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है. वहीं, इस पूरे प्रकरण में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.