अजमेर.क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र से चौपाटी पर उस समय सनसनी का माहौल पैदा हो गया. जब एक युवती ने आनासागर झील में छलांग लगा दी. ऐसे में चौपाटी पर मौजूद लोगों ने तुरंत पानी में कूदकर युवती को बाहर निकाला. साथ ही समय रहते बाहर निकाले जाने से युवती की जान बच गई.
झील में विवाहित ने लगाई छलांग क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि झील में छलांग लगाने वाली विवाहिता मानसिक अवसाद में थी. उसका नाम पूजा है, जो शहर के गुरुनानक कॉलोनी में रहती है. हालांकि उसके झील में छलांग लगाते ही स्थानीय लोगों ने सकुशल उसे बाहर निकाला.
पढ़ें:मंत्री विश्वेंद्र सिंह के समर्थन में सहकारिता मंत्री आंजना!...ट्विटर पर दिया स्लोगन 'ईमानदारी का केंद्र है, भइया ये विश्वेंद्र है'
जानकारी के अनुसार पूजा का ससुराल दिल्ली में बताया जा रहा है. वह पिछले कुछ समय से डिप्रेशन (अवसाद) में चल रही थी. इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है. वहीं पूजा से पूछताछ के बाद पुलिस ने पूजा के परिवार वालों को घटना की सूचना दी है. इस पर पूजा के परिजन क्रिश्चियन गंज चौकी पर पहुंचे और उसे लेकर घर की ओर रवाना हो गए. वहीं पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.