राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: धनतेरस पर बाजारों में लौटी रौनक, लेकिन उड़ती दिखी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - rajasthan news

अजमेर में कोरोना संक्रमण के बीच धनतेरस पर बाजारों में लोगों की भारी भीड़ नजर आई. लोगों ने जमकर खरीदारी की. जिसके चलते दुकानदारों के चेहरों पर खुशी नजर आई. लेकिन इन सबके बीच कोरोना गाइडलाइन हवा-हवाई हो गई. लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए.

ajmer news,  rajasthan news
अजमेर में धनतेरस पर खरीदारी

By

Published : Nov 13, 2020, 7:32 PM IST

अजमेर. धनतेरस और छोटी दिवाली पर शुक्रवार को बाजारों में जमकर खरीदारी हुई. लोगों की भारी भीड़ बाजारों में खरीदारी के लिए निकली. इस बार तिथि के अनुसार धनतेरस और रूप चौदस एक ही दिन है. भारी भीड़ के चलते दिनभर बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. वहीं लोगों को ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ा.

पढ़ें:यहां धनतेरस पर बर्तन या सोना नहीं लाल मिट्टी घर लाती हैं महिलाएं, देखें मेवाड़ की अनूठी पंरपरा

अजमेर शहर में नया बाजार, पुरानी मंडी, डिग्गी चौक, पड़ाव, केसरगंज, मदार गेट नला बाजार, कवंडसपुरा बाजार में सुबह से ही चहल-पहल शुरू हो गई थी. सजे-धजे बाजारों में लोगों ने अपनी आवश्यकता के अनुसार अपने और परिवार के लिए सामान खरीदें. कोरोना काल में कई त्योहार निकल गए लेकिन दिवाली जैसी भीड़ और उत्साह लोगों में देखने को नहीं मिला.

दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक नजर आई. लोगों ने माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की, सामग्री खरीदी. वहीं, दिवाली पर्व को खास बनाने के लिए मिठाइयां और रोशनी की लड़ियां खरीदी. सजावटी सामान, कपड़े, ज्वेलरी, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम सहित कई अन्य सामानों की भी जबरदस्त खरीदारी हुई. शहर के होलसेल और रिटेल बाजारों में ही नहीं बल्कि मॉल भी ग्राहकों से आबाद नजर आए.

इस दौरान पुलिस ने भी सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए थे. हालांकि एलिवेटेड ब्रिज के निर्माण कार्य की वजह से कई बार जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details