अजमेर.शहर में सेवा भावना रखने वाले लोगों के लिए इंदिरा रसोई मददगार साबित हो रही है. जिसमें कई संस्थाएं इंदिरा रसोई के माध्यम से गरीब बेसहारा लोगों का पेट भर रही है. वहीं कोरोना काल में गरीब कामगार और देहात क्षेत्रों से अस्पताल आने वाले मरीज और उनके परिजनों के लिए भी पेट भरने का सस्ता और सुलभ माध्यम बन चुकी है. साथ ही कई लोग इंदिरा रसोई के माध्यम से परोपकार कर पुण्य कमा रहे हैं.
बता दें कि संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में बनी इंदिरा रसोई 8 रुपए में लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रही है. इस रसोई में आए दिन कई संस्थाएं परोपकार की भावना से गरीब तबके के लोगों को निःशुल्क भोजन करवा रहे हैं. साथ ही इंदिरा रसोई की खास बात यह है कि इसमें कोई भी दानदाता लोगों को भोजन करवाने के लिए सहयोग दे सकता है.
यही वजह है कि लोग खास मौकों पर लोगों को भोजन करवाने का पुनीत काम कर रहे हैं. सोमवार को अजमेर में दी स्मार्ट अजमेरियन संस्था की ओर से करीब साढ़े छह सौ लोगों को इंदिरा रसोई के माध्यम से निःशुल्क भोजन करवाया गया. नियमानुसार संस्था ने भोजन के लिए भुगतान इंदिरा रसोई को कर दिया है. साथ ही जन सेवा में काम करने वाली संस्थाओं के लिए इंदिरा रसोई मददगार साबित हो रही है.