राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः मेयर पद के लिए कांग्रेस में मंजू बलाई है प्रबल दावेदार, अन्य नामों पर भी है चर्चा

अजमेर नगर निगम के 80 वार्डों के लिए चुनाव गुरुवार को होने जा रहे हैं. भाजपा की तरह कांग्रेस भी बोर्ड बनाने के दावे कर रही है. कांग्रेस की उम्मीदवार मंजू बलाई वार्ड 62 से अपनी किस्मत आजमा रही हैं.

अजमेर नगर निगम चुनाव, Ajmer Municipal Corporation Election
मंजू बलाई

By

Published : Jan 27, 2021, 8:01 PM IST

अजमेर. नगर निगम के 80 वार्डों के लिए चुनाव गुरुवार को होने जा रहे हैं. चुनाव में बहुमत तय करेगा की किस पार्टी का बोर्ड नगर निगम में बनने जा रहा है. भाजपा की तरह कांग्रेस भी बोर्ड बनाने के दावे कर रही है. बता दें कि कांग्रेस ने नगर निगम के 80 वार्डों में से 74 वार्ड में अपने प्रत्याशी उतारे हैं. कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस को बहुमत मिलेगा या नहीं यह विगत 31 जनवरी को तय होगा, लेकिन मेयर पद के लिए कांग्रेस में भी जबरदस्त चर्चा है.

मेयर पद के लिए कांग्रेस में मंजू बलाई है प्रबल दावेदार

कांग्रेस में मेयर पद के दावेदारों की बात करें एससी महिला वर्ग की उम्मीदवारों में वार्ड 62 भी काफी चर्चित है. कांग्रेस की उम्मीदवार मंजू बलाई वार्ड 62 से अपनी किस्मत आजमा रही हैं. मंजू बलाई का पीहर जोधपुर में है. उनकी माता जिला प्रमुख रह चुकी हैं, लिहाजा वह राजनीतिक परिवार से भी आती हैं. अजमेर कांग्रेस में मंजू बलाई काफी सक्रिय हैं और महिला कांग्रेस की प्रदेश महा सचिव भी रह चुकी है. मंजू बनाई के पति एवीवीएनएल में उच्च अधिकारी है.

पढ़ेंःकेयर टेकर हत्या मामला: वारदात का खुलासा करने में जुटी 100 पुलिसकर्मियों की 5 स्पेशल टीम

ईटीवी भारत से बातचीत में वार्ड 62 से कांग्रेस उम्मीदवार मंजू बलाई ने बताया कि कांग्रेस वर्कर होने के नाते उन्हें वार्ड 62 से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया. उन्होंने बताया कि 20 सालो से वे राजनीति में सक्रिय हैं. ज्यादातर समय संगठन में गुजरा है. पहली बार जन सेवा के लिए पार्टी ने उन्हें पार्षद पद के लिए मैदान में उतारा है. उन्होंने कहा कि वार्ड में प्रचार के दौरान उन्हें घर घर जाने का मौका मिला और वार्ड की समस्याओं को भी जाना.

पढ़ेंःडूंगरपुर निकाय चुनाव 2021ः प्रत्याशियों के साथ नेताओं ने प्रचार में झोंकी ताकत

वार्ड की जनता का समर्थन वोट में तब्दील होगा इस बात का उन्हें पूरा विश्वास है. उन्हें मौका मिला तो वार्ड की समस्याओं के निराकरण के लिए वह हमेशा मौजूद रहेंगी. उन्होंने कहा कि वह पार्टी की सिपाही हैं. आलाकमान जो भी तय करेगा वह उन्हें मान्य होगा. कांग्रेस से एससी वर्ग की महिला उम्मीदवारों में मेयर पद के लिए नीता केन, मधुबाला कोली और राखी टोनी के नामों की भी चर्चा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details