अजमेर. विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की प्रबंधन कमेटी की बैठक का गुरुवार को आयोजन हुआ. जहां दरगाह के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. फरवरी माह में आने वाले उर्स से पहले दरगाह में बन रहे महिला कॉरिडोर का कार्य पूर्ण करने सहित सबीली गेट का जीर्णोद्धार करने का भी निर्णय लिया गया है. गरीब नवाज़ अतिथि गृह में नायब सदर मुनव्वर खान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में दरगाह के विकास के मुद्दों के साथ प्राथमिकता से सबीली गेट को चौड़ा करवाएं जाने का निर्णय लिया गया. मुनव्वर खान ने बताया की दरगाह कमेटी का प्रयास है कि पिछले दो साल में कोविड- 19 (Covid-19) की वजह से विकास कार्यों की गति में समस्याएं सामने आई हैं. उसे जल्द कमेटी की ओर से दूर करने का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही दरगाह कमेटी विभागीय स्तर पर लम्बित कार्यों को भी पूरा करने के लिए जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग से सम्पर्क करेगी.