अजमेर. लॉकडाउन में निरस्त हुए एयरलाइंस के टिकट का रिफंड की प्रक्रिया में एक व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया. पीड़ित को टिकट का पुनः भुगतान तो नहीं मिला, लेकिन उसके बैंक खाते से करीब 50 हजार की रकम और साफ हो गई. इसके बाद पीड़ित ने गंज थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
आनासागर चौकी इंचार्ज बलदेव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुष्कर रोड महावीर कॉलोनी निवासी पदमचंद जैन ने रिपोर्ट दी कि इंडिगो एयरलाइंस की टिकट बुक करवाई गई थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते उड़ाने रद्द हो गई. कंपनी की ओर से लॉकडाउन के दौरान रद्द हुई यात्रा का रिफंड भुगतान की प्रक्रिया शुरू की गई, जहां जैन ने कंपनी की साइट से मिले हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया तो हेल्पलाइन नंबर पर जिस व्यक्ति से बात हुई उसने ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए कार्रवाई की.