राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा मामले पर बोलीं मंत्री ममता भूपेश, कहा- बच्चे तो सबके हैं इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए - Women empowerment

शुक्रवार को महिला एंव बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश अजमेर पहुंची. इस दौरान जेके लोन अस्पताल में बच्चों की हुई मौतों के सवाल पर उन्होंने कहा कि बच्चे तो सभी के होते है. बच्चे कोई कांग्रेस या बीजेपी के नहीं होते और भविष्य में बच्चों की मौत को रोकने के लिए सरकार काम कर रही है. विपक्ष को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

अजमेर की खबर, Bhupesh
राज्यमंत्री ममता भूपेश अजमेर पहुंची

By

Published : Jan 3, 2020, 6:21 PM IST

अजमेर. शहर में शुक्रवार को राजस्थान सरकार में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश अजमेर पहुंची. इस दौरान कोटा में जेके लोन अस्पताल में बच्चों की हुई मौतों के सवाल पर कहा कि बच्चे तो सभी के होते है. बच्चे कोई कांग्रेस बीजेपी के नहीं होते. बच्चों की मौत दुखद है और भविष्य में बच्चों की मौत को रोकने के लिए सरकार काम कर रही है. विपक्ष को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.साथ ही यहां उन्होंने तोपदड़ा इलाके में स्थित कृष्णा गार्डन में सावित्री ज्योतिबा फुले की 189वीं जयंती के कार्यक्रम में शिरकत की.

इस दौरान ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि बच्चे सभी के होते हैं. बच्चों का कांग्रेसी और भाजपाईकरण नहीं करना चाहिए. सरकार इस मामले में संवेदनशील है. पहले ही दिन मुख्यमंत्री ने हाई पावर कमेटी बनाकर उसे कोटा भेजा था. भविष्य में प्रदेश के किसी भी अस्पताल में इस तरह की कोई घटना ना हो इसको लेकर सरकार काम कर रही है.

राज्यमंत्री ममता भूपेश अजमेर पहुंची

उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण के लिए भी सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 1 हजार करोड़ की इंदिरा गांधी महिला शक्ति के नाम से निधि दी गई है. उन्होंने कहा कि यह निधि राजस्थान की महिलाओं के लिए उनके जीवन में परिवर्तन लेकर आएगी. इस निधि के माध्यम से महिलाओं को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा.वहीं, रोजगार से जुड़े अन्य प्रशिक्षण भी उन्हें दिए जाएंगे. साथ ही उन्हें लोन की व्यवस्था भी इस निधि के माध्यम से दी जाएगी.

पढ़ें- केकड़ी मे पुलिस ने बांटे कंबल, पुलिस की पहल पर लोगों ने की प्रशंसा

उन्होंने कहा कि बच्चियों और महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को लेकर सरकार भी चिंतित है. इस दिशा में सरकार तो अपना काम कर ही रही है लेकिन लोगों को भी चाहिए कि वह अपने आस-पास के माहौल को सेफ जोन करें. लोगों को भी इसमें जागरूक रहने की आवश्यकता है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि समाज में बेटा और बेटी के बीच फर्क नहीं समझना चाहिए. समाज में घूंघट प्रथा को भी बंद करना चाहिए ताकि महिलाएं और बेटियां स्वच्छंदता से अपना जीवन निर्वहन कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details