अजमेर.जिले में भिक्षावृत्ति कर रहे तीन लोगों के साथ मारपीट करने और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. रामगंज थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट ने मुख्य आरोपी ललित शर्मा को 15 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. शेष रहे तीन आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश जारी है.
पढ़ेंःभीख मांग रहे 3 लोगों के साथ मारपीट, Video वायरल
अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके में भिक्षावृत्ति कर रहे एक युवक और दो बच्चों के साथ मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रामगंज थाना पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार किया था.
चारों आरोपियों की जमानत हो गई थी और उन्हें रिहा कर दिया गया था, लेकिन जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा. इधर सांप्रदायिकता भड़काने को लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी. वहीं, मामला सांप्रदायिकता और राजनीतिक रंग भी लेने लगा था.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पहले पीड़ित पक्ष को खोजा. पीड़ित पक्ष यूपी का रहने वाला है, लेकिन वह घटना के बाद घर नहीं पहुंचा तब वहां से पुलिस को मालूम चला कि तीनों पीड़ित गुजरात में हैं. रामगंज थाना पुलिस की एक टीम गुजरात गई और तीनों पीड़ितों को अजमेर ले आई. कोर्ट में पुलिस ने तीनों पीड़ितों का बयान दर्ज करवाया.