अजमेर. जिला मुख्यालय के बाहर पिछली 22 जुलाई से मदरसा पैराटीचर्स धरने पर बैठे हुए हैं. मदरसा पैराटीचर्स सरकार से तनख्वाह बढ़ाने और उन्हें परमानेंट कराने की मांग कर रहे हैं.
मदरसा पैरा टीचर्स का नियमितीकरण की मांग को लेकर चौथे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन - सरकार
अजमेर में मदरसा पैरा टीचर्स पिछले चार दिन से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. टीचर्स को ना तो बारिश से फर्क पड़ रहा है और ना ही धुप से. इन मदरसा पैरा टीचर्स का साथ देने के लिए गुरुवार को मुस्लिम मोर्चा के कार्यकर्ता भी पहुंचें और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
पैरा टीचर्स ने बताया कि राजस्थान सरकार ने चुनाव के दौरान चुनावी घोषणा पत्र में मदरसा पैरा टीचर्स को परमानेंट करने की बात कही थी. लेकिन चुनाव में जीत मिलने के बाद सरकार ने इन पैरा टीचर्स की सुध तक नहीं ली. जिसे लेकर जिला मुख्यालय के बाहर इन मदरसा पैराटीचरों का प्रदर्शन जारी है.
मांगों को लेकर 22 जुलाई से मदरसा पैरा टीचर्स अजमेर के सभी मदरसों को बंद करके जिला मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. बता दें कि गुरुवार को टीचर्स का साथ देने के लिये मुस्लिम मोर्चा के कार्यकर्ता भी जिला मुख्यालय पहुंचें. साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया.