अजमेर. लंपी बीमारी गौवंश पर कहर ढहा रही है. दो वर्ष बाद होने जा रहे पुष्कर के अंतरराष्ट्रीय पशु मेला पर भी लंपी बीमारी की छाया मंडराने लगी (Lumpy effect on Pushkar Pashu Mela) है. मसलन लंपी बीमारी पर जल्द नियंत्रण नही पाया गया, तो इस बार पुष्कर में केवल धार्मिक मेला ही होगा. पशु मेले को लेकर पशुपालकों में आशंका बनी हुई है. यही वजह है कि अजमेर पशुपालन विभाग ने कलेक्टर के जरिए सरकार से मार्गदर्शन मांगा है.
पुष्कर पशु मेले को लेकर संशय: पुष्कर में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले को लेकर इस बार आशंका बनी हुई है. पुष्कर पशु मेले पर लंपी बीमारी का ग्रहण लगने की संभावना नजर आ रही है. लंपी बीमारी से पशुपालकों में भी चिंता है. बता दें कि पुष्कर पशु मेले में ऊंट, घोड़ों के अलावा गाय, भैंस, बैल, गधे, भेड़, बकरियां भी आते हैं. ऐसे में पशु मेले में अपने पशुओं को लानेे को लेकर पशुपालक भी रिस्क मान रहे हैं.
विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ प्रफुल्ल माथुर ने बताया कि पुष्कर पशु मेला बड़े स्तर पर होता है. अन्य प्रदेशों और जिलों से पशुपालक अपने पशुओं को मेले में लाते हैं. डॉ माथुर ने बताया कि गोगामेडी पशु मेला और नागौर पशु मेले पर सरकार ने रोक लगाई थी, वह बरकरार है. उन्होंने बताया कि पुष्कर पशु मेले की तैयारी को लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई थी. कलेक्टर के माध्यम से सरकार से मार्गदर्शन मांगा गया है कि इस बार पुष्कर पशु मेला होगा या नहीं होगा. फिलहाल इसको लेकर सरकार के स्तर पर अभी निर्णय नहीं हुआ है.