राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: प्रधान, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य पद के लिए निकाली गई लॉटरी - Ajmer District Council

अजमेर में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने लॉटरी निकाली. इस प्रक्रिया के दौरान प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इसमें जिला कलेक्टर ने लॉटरी प्रक्रिया से प्रधान, जिला परिषद और  ग्राम पंचायत समिति में पदों का आवंटन किया गया.

अजमेर जिला परिषद , Ajmer lottery removed
अजमेर में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए निकाली गई लॉटरी

By

Published : Dec 21, 2019, 5:14 AM IST

अजमेर.जिले में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट सभागार में लॉटरी निकाली. जिसमें प्रधान जिला परिषद और ग्राम पंचायत समिति में पदों का लॉटरी प्रक्रिया से जिला कलेक्टर ने आवंटन किया.

कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा की उपस्थिति में प्रधान जिला परिषद और पंचायत समिति में पदों के आवंटन के लिए लॉटरी निकाली गई, लॉटरी को लेकर देहात राजनीति में सक्रिय लोगों में भी काफी उत्सुकता का माहौल रहा. इस प्रक्रिया के दौरान प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. सर्वप्रथम 10 पंचायत समितियों में प्रधान पद के लिए लॉटरी निकाली गई.

पढ़ें- गहलोत सरकार के 1 साल पर बोले मास्टर भंवरलाल, कहा- सरकार के काम से जनता खुश

एडीएम प्रशासन कैलाश शर्मा ने बताया कि इनमें पीसांगन एस सी, अजमेर ग्रामीण एससी मेला भिनाय, ओबीसी सरवाड़, ओबीसी महिला केकड़ी, मसूदा श्रीनगर सामान्य और किशनगढ़ जवाजा में सामान्य महिला आरक्षित हुई है. वहीं, जिला परिषद में 32 वार्डों के लिए भी लॉटरी के जरिए पदों का आवंटन किया गया. इनमें एससी के लिए 7, 9 और 11 रही. 4, 2, 9 और 31 वार्ड एसटी के लिए किया गया. वार्ड 17, 18, 25, 32 ओबीसी के लिए और वार्ड 13, 15, 27 ओबीसी महिला के लिए हुआ. 1, 2, 6, 8, 17, 19, 20, 22, 23,30 और 34 सामान्य के लिए है और 7, 9, 11,13, 14,18, 21, 25, 26, 28, 29, 31 सामान्य महिला के लिए है. 5 पंचायत समिति के वार्डों की लॉटरी निकाल दी गई है, जबकि शेष पांच पंचायत समिति के वार्डो की लॉटरी शनिवार को निकाली जाएगी.

अजमेर में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए निकाली गई लॉटरी

यह रहे मौजूद
लॉटरी प्रक्रिया में कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, एडीएम प्रशासन कैलाश शर्मा, कांग्रेस देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर, किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया और पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत सहित कांग्रेस और बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details