अजमेर. अजमेर में चेटीचंड पर्व मंगलवार को धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस अवसर पर सिंधी समाज ने भगवान झूलेलाल की शोभा यात्रा के साथ जुलूस निकाला. खास बात यह कि प्रशासन ने कोरोना महामारी को देखते हुए जुलूस की अनुमति सशर्त दी थी. यही वजह रही कि हर वर्ष की तरह 80 झांकियों के साथ निकाले जाना वाला जुलूस इस बार काफी छोटा निकला.
सिंधी समाज के लिए चेटीचंड पर्व बड़ा त्यौहार है. यही वजह है कि हर क्षेत्र में चेटीचंड महोत्सव की धूम मची हुई है. हालांकि गत वर्ष की तरह इस बार भी कोरोना महामारी का ग्रहण चेटीचंड महोत्सव पर लगा हुआ गया. प्रशासन ने सिंधी समाज की भावनाओं को देखते हुए जुलूस निकालने की अनुमति तो दे दी लेकिन अनुमति के साथ कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने की शर्त भी रख दी.