राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: चेटीचंड पर्व पर निकली भगवान झूलेलाल की शोभा यात्रा, दिखा लोगों में उत्साह - Chetichand festival celebrated in Ajmer

अजमेर में चेटीचंड पर्व मंगलवार को धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सिंधी समाज ने भगवान झूलेलाल की शोभा यात्रा के साथ जुलूस निकाला. इस दौरान जुलूस में शामिल सभी लोगों ने मास्क लगा रखा था.

Chetichand festival celebrated in Ajmer,  Chetchand festival
चेटीचंड पर्व पर निकाली गई शोभा यात्रा

By

Published : Apr 13, 2021, 4:24 PM IST

अजमेर. अजमेर में चेटीचंड पर्व मंगलवार को धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस अवसर पर सिंधी समाज ने भगवान झूलेलाल की शोभा यात्रा के साथ जुलूस निकाला. खास बात यह कि प्रशासन ने कोरोना महामारी को देखते हुए जुलूस की अनुमति सशर्त दी थी. यही वजह रही कि हर वर्ष की तरह 80 झांकियों के साथ निकाले जाना वाला जुलूस इस बार काफी छोटा निकला.

चेटीचंड पर्व पर निकाली गई शोभा यात्रा

सिंधी समाज के लिए चेटीचंड पर्व बड़ा त्यौहार है. यही वजह है कि हर क्षेत्र में चेटीचंड महोत्सव की धूम मची हुई है. हालांकि गत वर्ष की तरह इस बार भी कोरोना महामारी का ग्रहण चेटीचंड महोत्सव पर लगा हुआ गया. प्रशासन ने सिंधी समाज की भावनाओं को देखते हुए जुलूस निकालने की अनुमति तो दे दी लेकिन अनुमति के साथ कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने की शर्त भी रख दी.

पढ़ें-प्रेरणादायक: पीठ पर मां को लाद वैक्सीनेशन करवाने पहुंचा हनुमानगढ़ का 'श्रवण कुमार', कहा-जान है तो जहान

समाज के लोगों ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए विशाल जुलूस की जगह प्रतीकात्मक रूप से शोभायात्रा एवं जुलूस निकाला. इस दौरान जुलूस में शामिल सभी लोग मास्क लगाकर शामिल हुए. देहली गेट से शुरू हुआ जुलूस गंज, महावीर सर्किल, आगरा गेट, मदार गेट, कवंडसपुरा, पड़ाव होते हुए डिग्गी चौक स्टेट झूलेलाल मंदिर में संपन्न हुआ. शोभायात्रा एवं जुलूस के दौरान भारी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details