अजमेर.राह चलती महिलाओं से ठगी की वारदात सामने आई है. फिलहाल, पीड़िता महिला ने गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस क्लोज सर्किट कैमरे की मदद से ठगों की तलाश में जुटी है.
सहायक उप निरीक्षक बलदेव राम चौधरी ने बताया कि रामनगर स्थित संत रामदास स्कूल के सामने रहने वाली सरला बिजावत पत्नी कैलाश नारायण बिजावत ने रिपोर्ट में बताया कि वह राधा कृष्ण मंदिर की तरफ जा रही थी. तभी एक युवक उसके पीछे से आया, उसने शनि का प्रकोप बताते हुए उसके पहने हुए गहने गंगाजल से धोने की बात कहा. उसके बाद युवक ने उसे बातों में उलझाकर गले में पहनी सोने की चेन और अंगूठी उतरवाकर कागज में लपेट दी.