राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: सरेराह महिला के गहने उतरवाकर रफू चक्कर हो गया ठग, जांच जारी - गहने की लूट

अजमेर में सक्रिय शातिर ठग ने राह चलती महिलाओं के ऊपर देव का प्रकोप बताकर दिनदहाड़े सोने के आभूषण ठग लिए. पीड़िता की रिपोर्ट पर गंज थाना पुलिस ने ठगी का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ajmer news  crime news  loot of jewelry  अजमेर न्यूज  क्राइम न्यूज  गहने की लूट  सरेराह लूट
गहने उतरवाकर रफू चक्कर हो गया ठग

By

Published : Feb 9, 2021, 11:44 AM IST

अजमेर.राह चलती महिलाओं से ठगी की वारदात सामने आई है. फिलहाल, पीड़िता महिला ने गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस क्लोज सर्किट कैमरे की मदद से ठगों की तलाश में जुटी है.

गहने उतरवाकर रफू चक्कर हो गया ठग

सहायक उप निरीक्षक बलदेव राम चौधरी ने बताया कि रामनगर स्थित संत रामदास स्कूल के सामने रहने वाली सरला बिजावत पत्नी कैलाश नारायण बिजावत ने रिपोर्ट में बताया कि वह राधा कृष्ण मंदिर की तरफ जा रही थी. तभी एक युवक उसके पीछे से आया, उसने शनि का प्रकोप बताते हुए उसके पहने हुए गहने गंगाजल से धोने की बात कहा. उसके बाद युवक ने उसे बातों में उलझाकर गले में पहनी सोने की चेन और अंगूठी उतरवाकर कागज में लपेट दी.

यह भी पढ़ें:मोस्ट वांटेड ने अपहरण कर मुंबई पुलिस को दी थी चुनौती, कोटा पुलिस के इनपुट पर Mumbai Police ने हिस्ट्रीशीटर को दबोचा

कागज की बनाई पुड़िया उसको थमाते हुए गहने पहले गंगाजल से धोने की बात कही और पुढ़िया लेकर कुछ दूर आगे पहुंची तो उसमें सिर्फ कंकड़ पत्थर ही मिले. पीड़िता तुरंत पुलिस चौकी पहुंची, जहां उसने रिपोर्ट दर्ज करवाई.

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रामनगर क्षेत्र के लगे क्लोज सर्किट कैमरे की फुटेज खंगाली. फुटेज में महिला के गहने चुराने वाला युवक बाइक पर सवार होकर जाता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस बाइक सवार युवकों की तलाश में जुट चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details