राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर के पेट्रोल पंप से फाइनेंस कर्मचारी बनकर लूट की वारदात - loot in ajmer

अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप पर एक मिस्त्री से गाड़ी की लूट का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. फिलहाल रामगंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, ajmer news, rajasthan news
पेट्रोल पंप से फाइनेंस कर्मचारी बनकर लूट की वारदात

By

Published : Jun 15, 2021, 4:52 PM IST

अजमेर.जिले में रामगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेलवे हॉस्पिटल के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर एक मिस्त्री से गाड़ी लूट की वारदात सामने आई है. पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में रामगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

यह है मामला

पीड़ित नरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने कालू मिस्त्री को अपनी स्कूटी ठीक करने के लिए दी थी. गाड़ी की डिग्गी में 2 लाख रुपए के अलावा डेढ़ हजार रुपए और 600 रुपए अलग से रखे हुए थे. इसके अलावा गाड़ी की डिग्गी में उनका आधार कार्ड और कुछ खुल्ले पैसे भी मौजूद थे. जब मिस्त्री ने गाड़ी ठीक करने के बाद उसे चेक करने के लिए उसमें पेट्रोल डलवाने के लिए रेलवे हॉस्पिटल के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर गया तो दो अज्ञात शख्स उसके पास आए.

पेट्रोल पंप से फाइनेंस कर्मचारी बनकर लूट की वारदात

पढ़ें:फर्जी लड़ाई की वीडियो बनाकर Social Media पर डाला, मामले में 9 गिरफ्तार

जिसके बाद फाइनेंस के नाम पर उससे गाड़ी छीनने लगे. मिस्त्री ने इस संबंध में गाड़ी के मालिक को बुलाने की भी बात कही. बावजूद इसके वो लोग नहीं माने और उससे गाड़ी जबरन छीनकर ले गए. इसकी सूचना मिस्त्री ने गाड़ी के मालिक को दी. जिसके तुरंत बाद रामगंज थाने पर मामले की शिकायत की गई.

नरेंद्र की पत्नी बताती हैं कि उन्होंने यह स्कूटी अपनी बेटी के लिए अपनी सहेली से ली थी. वह कुछ दिन इसे चलाकर देखना चाहती थी, ताकि इसे खरीदा जा सके. पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए गाड़ी की आरसी का होना जरूरी था. जिसके लिए उन्होंने अपनी सहेली को इत्तला कर दी है. पूरी घटना बुधवार सुबह 9 बजे के करीब की बताई जा रही है. फिलहाल रामगंज थाना पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details