अजमेर.जिले के सावर थाना क्षेत्र में लूट का एक मामला सामने आया है. जिसमें अज्ञात लुटेरे सब्जी बेचने वाले से 55 हजार रुपए लूटकर (loot from vegetable seller in Ajmer) फरार हो गए. मामले में पीड़ित सावर पुलिस थाने को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सावर के जहाजपुर गेट निवासी गोकुल कुमावत सब्जी बेचने का काम करता है. रविवार को हर रोज की तरह वह सदर बाजार में सब्जी मंडी में सब्जी बेच रहा था. इसी दौरान पल्सर बाईक पर सवार तीन अज्ञात युवक आये और सब्जी विक्रेता से कद्दू खरीदने लगे. इस दौरान सब्जी विक्रेता कद्दू को काटने के लिए नीचे झुका, तभी मौका पाकर लुटेरों ने पीड़ित की जेब में रखे 55 हजार रुपए पार कर लिए.
सब्जी लेकर अज्ञात युवक रवाना हो गए. इसके बाद पीड़ित ने जेब चेक की तो रुपये गायब थे. वारदात के बाद सब्जी विक्रेता ने शोर मचाया जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवकों की तलाश की, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल पाया. सूचना पर सावर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से मामले को लेकर पूछताछ की.