राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शराब, मौज मस्ती और सोशल मीडिया पर धाक जमाने के लिए करते थे लूटपाट, 4 आरोपी गिरफ्तार - मौज मस्ती के लिए लूट

शराब, मौज मस्ती और सोशल मीडिया पर धाक जमाने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को अजमेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये आरोपी गत 14 सितंबर को इंजीनियर से की गई लूट (Engineer loot case in Ajmer) के मामले में धरे गए हैं.

Loot accused arrested in Ajmer, they used to target two wheelers drivers on highway
शराब, मौज मस्ती और सोशल मीडिया पर धाक जमाने के लिए करते थे लूटपाट, 4 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 17, 2022, 4:35 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 11:59 PM IST

अजमेर.पिछले साल नवंबर में एक इंजीनियर पर रिवाल्वर तान उसे लूटने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Loot accused arrested in Ajmer) है. आरोपी शराब, मौज मस्ती और सोशल मीडिया पर धाक जमाने के लिए हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस आरोपियों से लूटे गए सामान और बाइक की बरामदगी के बारे में पूछताछ करने में जुटी है.

आदर्श नगर थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जिला रायबरेली के थाना डीह के क्षेत्र में गुलाब गंज गांव निवासी पेशे से इंजीनियर पंकज कुमार अहीर के साथ अजमेर में हाइवे पर लूट की वारदात हुई थी. वह गत 14 सितंबर को अजमेर के पीसांगन क्षेत्र से अपने निवास स्थान बाइक से लौट रहा था. इस दौरान पालरा चौराहे से पहले दो बाइक पर सवार चार लोगों ने पंकज की बाइक को रुकवाया और उस पर रिवाल्वर तान दी. उसके साथ मारपीट भी की. परिवादी का आरोप था कि बदमाश उससे कंपनी का टूल किट, पर्स और बाइक भी छीन ले गए.

पढ़ें:Jaipur Loot Case: बंदूक की नोक पर प्लाईवुड व्यापारी से 15.48 लाख रुपए की लूट

आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार:थाना प्रभारी ने बताया कि आदर्श नगर क्षेत्र में झुतरिया का बाडिया के 30 वर्षीय छगन सिंह रावत, बड़लिया बावड़ी निवासी 28 वर्षीय महावीर सिंह रावत, केसरपुरा निवासी 21 वर्षीय लेखराज सिंह रावत और केसरपुरा नाड़ी निवासी 21 वर्षीय सुरेश सिंह रावत उर्फ शेरा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी छगन सिंह के खिलाफ तीन और महावीर सिंह के खिलाफ 6 मुकदमे शहर के 3 थानों में दर्ज हैं. पुलिस आरोपी महादेव हिस्ट्रीशीटर पत्रावली खोलने जा रही है.

पढ़ें:वृद्ध महिला से दिनदहाड़े लूट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

यह है आरोपियों के वारदात का तरीका:थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि आरोपी गैंग बनाकर रात्रि के समय हाईवे और सुनसान जगह पर अकेले दुपहिया वाहन चालकों और राहगीरों को रुकवा कर रिवाल्वर दिखा लूट लेते हैं. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि शराब, मौज मस्ती और सोशल मीडिया पर धाक जमाने के लिए वह ऐसी वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस को लंबे अरसे से आरोपियों की तलाश थी. आरोपियों से परिवादी के सामान और बाइक की बरामदगी के लिए पूछताछ जारी है.

Last Updated : Sep 17, 2022, 11:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details