अजमेर. कोरोना के बढ़ते प्रकोप का असर अब खुशियों पर भी पड़ता नजर आ रहा है. गुरुवार को लोहड़ी का पावन पर्व है. लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लोग सामूहिक रूप से लोहड़ी का पर्व नहीं मना पाए. अजमेर में सिख समाज ने समझदारी दिखाते हुए सामूहिक कार्यक्रम स्थगित कर घरों में ही परिवार संग लोहड़ी का पर्व (Lohri celebration at homes in Ajmer) मनाया.
अजमेर में सिख समाज ने जागरूकता दिखाते हुए लोहड़ी पर्व के सामूहिक कार्यक्रमों स्थगित कर दिया. हाथी भाटा गुरुद्वारा, नगरा स्थित गुरुद्वारा, धोलाभाटा गुरुद्वारा, गंज गुरुद्वारा, सहित कई जगहों पर लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता रहा है.
पढ़ें:CM Ashok Gehlot ने लोहड़ी और मकर संक्रांति की दी शुभकामनाएं, जनता से की ये अपील