अजमेर.सबका बोझ उठाने वाले आज अपने परिवार का ही बोझ नहीं उठा पा रहे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं समाज के उस वर्ग की जिसपर लॉकडाउन होते ही मुसीबताें का पहाड़ टूट पड़ा. कोरोना की मार कुली वर्ग पर सबसे अधिक पड़ी है. रेल संचालन ठप होने के साथ कुली का काम करने वालों के हाथ भी खाली हो गए. 3 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन ट्रेनों का संचालन शुरु न होने से कुलियों का परिवार मुफलिसी के दौर से गुजर रहा है. दो वक्त की रोटी भी बमुश्किल नसीब हो पा रही है. ऐसे में उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. ईटीवी भारत ने कुलियों से बातचीत कर उनकी पीड़ा जानी...
इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ होगा कि सबसे जरूरी सेवाओं में शुमार ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई गई हो. राजस्थान सरकार की ओर से अनलॉक-2 शुरू हो चुका है लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेल सेवाएं नहीं शुरु की गईं हैं जिससे कुलियों का जीवन यापन मुश्किल हो गया है.
आखिर कौन सुनेगा कुलियों की पीड़ा
ईटीवी भारत की टीम जब स्टेशन पर पहुंची तो कुलियों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि इस महामारी के बीच परिवार पालना भी उनके लिए मुश्किल हो गया है. तीन से चार महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक कुलियों के लिए केंद्र सरकार की ओर से किसी तरह की कल्याणकारी योजना शुरू नहीं की गई है. कुछ कुलियाें ने बताया कि उनके कई साथी मजदूरी करने को मजबूर हो गए हैं. कुली अशोक ने बताया कि मात्र दो ही ट्रेनों का संचालन वर्तमान में अजमेर रेलवे स्टेशन पर हो रहा है जिससे उनका गुजारा हो पाना मुश्किल है.
यह भी पढ़ें :रोजगार की आस में भटकते कमठाना मजदूर...भूख-प्यास से बिलखने को बच्चे मजबूर