अजमेर.जिले के किशनगढ़ में बुधवार को ACB ने किशनगढ़-चित्तौड़गढ़ के मध्य बन रहे सिक्स लेन हाइवे के निर्माण से जुड़ी कंपनी के लाइजनिंग ऑफिसर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. आरोपी मकान का मुआवजा दिलवाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था. गुरुवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जिसके बाद उसे 13 अगस्त तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
एसीबी डिप्टी एसपी महिपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि निजी कंपनी के लाइजनिंग अधिकारी राहुल राघव ने परिवादी पहलाद से यह राशि बतौर रिश्वत के तौर पर मांगी थी. पीड़ित ने इसकी शिकायत 16 जुलाई को एसीबी में दर्ज करवाई थी. शिकायत के अनुसार एसीबी ने पहले मामले का सत्यापन करवाया और फिर अधिकारी के खिलाफ जाल बिछाया.