राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः लाइजनिंग ऑफिसर को न्यायालय में किया पेश, 13 अगस्त तक भेजा न्यायिक अभिरक्षा में - Ajmer ACB News

अजमेर एसीबी ने लाइजनिंग ऑफिसर को बुधवार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जिसके बाद उसे 13 अगस्त तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

Ajmer Court News,  Ajmer ACB News
लाइजनिंग ऑफिसर को न्यायालय में किया पेश

By

Published : Jul 30, 2020, 5:55 PM IST

अजमेर.जिले के किशनगढ़ में बुधवार को ACB ने किशनगढ़-चित्तौड़गढ़ के मध्य बन रहे सिक्स लेन हाइवे के निर्माण से जुड़ी कंपनी के लाइजनिंग ऑफिसर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. आरोपी मकान का मुआवजा दिलवाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था. गुरुवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जिसके बाद उसे 13 अगस्त तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

एसीबी डिप्टी एसपी महिपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि निजी कंपनी के लाइजनिंग अधिकारी राहुल राघव ने परिवादी पहलाद से यह राशि बतौर रिश्वत के तौर पर मांगी थी. पीड़ित ने इसकी शिकायत 16 जुलाई को एसीबी में दर्ज करवाई थी. शिकायत के अनुसार एसीबी ने पहले मामले का सत्यापन करवाया और फिर अधिकारी के खिलाफ जाल बिछाया.

पढ़ें-अजमेर ACB की कार्रवाई, निजी कंपनी का लाइजनिंग ऑफिसर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी ने बुधवार को आरोपी को 50 हजार के रिश्वत लेते हुए किशनगढ़ से गिरफ्तार कर लिया. एसीबी ने आरोपी के पास से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है. महिपाल ने बताया कि रिश्वतखोर से पूछताछ में पता लगा कि एसडीएम कार्यालय का एक बाबू आबिद अली भी उसके साथ शामिल था, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. फिलहाल, एसीबी पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details