अजमेर. शहर में आगरा गेट स्थित एलआईसी के प्रधान कार्यालय के बाहर गुरुवार को कर्मचारियों ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर अपना विरोध जताया. अजमेर डिवीजन इंश्योरेंस वर्कर्स ऑर्गेनाइजेशन (noiw) के बैनर तले कर्मचारियों ने केंद्र सरकार पर एलआईसी में आईपीओ और एफडीआई के माध्यम से निजीकरण के लिए द्वार खोलने का आरोप लगाया.
कर्मचारियों का कहना है कि सरकार का यह कदम देश के लिए घातक है और कर्मचारियों के लिए नकारात्मक साबित होगा. अजमेर डिवीजन इंश्योरेंस वर्कर्स ऑर्गेनाइजेशन (noiw) के जोनल सचिव कानसिंह ने बताया कि प्रदर्शन 3 सूत्रीय मांगों को लेकर देशभर में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 1 अगस्त 2017 से कर्मचारियों का वेतन लंबित है. सरकार और वित्त मंत्री सहित प्रबंधन को भी पत्र कई बार लिखे जा चुके हैं. दिसंबर 2020 में 16 प्रतिशत का ऑफर दिया गया था.एलआईसी की प्रोग्रेस ऑफर अपेक्षित नहीं था. इसलिए दोबारा इसके लिए वार्ता जल्द हो.