राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान : अजमेर में बाबा रामदेव के खिलाफ याचिका दायर - PIL filed news

योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने मंगलवार को दावा किया था कि उसने कोरोना वायरस के इलाज के लिए दवा तैयार कर लिया है. इसके बाद से दवा को लेकर लोगों के बीच चर्चा तेज हो गई है. वहीं, गुरुवार को अजमेर में वरिष्ठ अधिवक्ता एसके सिंह ने जनहित याचिका दायर की है.

lawyer files petition  corona medicines  baba ramdev for making corona medicines  baba ramdev news  petition against baba ramdev
वकील ने रामदेव के खिलाफ दायर की याचिका

By

Published : Jun 25, 2020, 6:09 PM IST

अजमेर.वरिष्ठ अधिवक्ता एसके सिंह ने योग गुरु बाबा रामदेव के बनाए हुए कोरोना की दवाई को लेकर राजस्थान उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की है. अधिवक्ता के अनुसार रामदेव ने कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए दिव्य कोरोना किट तैयार किया है, जिसमें बाबा रामदेव के अनुसार कई तरह की दवाइयों का मिश्रण बताया जा रहा है. यह दवा कोरोना के इलाज के लिए काफी खास बताई जा रही है.

वकील ने रामदेव के खिलाफ दायर की याचिका

एसके सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा इस पूरे मामले में आयुष मंत्रालय, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) पतंजलि निम्स स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ राजस्थान सरकार को भी पार्टी बनाया गया है. वहीं, इस दवाई को राजस्थान में बंद करने की भी याचिका एसके सिंह द्वारा दायर की गई है. वहीं, पतंजलि कंपनी ने इस दवा को निम्स के सौजन्य से लांच किया है, लेकिन निम्स ने साफतौर पर इंकार किया है कि उनके द्वारा इस दवाई का किसी भी तरह से परीक्षण नहीं किया गया.

यह भी पढ़ेंःराजस्थान में दवा बिकी तो जेल में होंगे बाबा रामदेव: रघु शर्मा

बाबा रामदेव कहीं ना कहीं कोरोना दवाई के नाम से अफवाह फैलाकर इस दवा को बाजार में लाना चाहते हैं, लेकिन लोगों को इसका कोई भी फायदा नहीं मिलने वाला है. वहीं, एसके सिंह द्वारा उच्च न्यायालय से यही मांग की गई है कि इस दवाई पर राजस्थान में रोक लगाई जाए. इस मामले में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ेंःजयपुर में बाबा रामदेव के खिलाफ RTI एक्टिविस्ट ने थाने में दिया परिवाद

याचिका में एसके सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बाजारों में दवाई लाने के नाम पर राजस्थान की भोली-भाली जनता के साथ छलावा नहीं किया जाए. इसका भी ध्यान रखना अति आवश्यक है. इसको लेकर एसके सिंह ने राजस्थान उच्च न्यायालय में इस दवाई की रोक के साथ-साथ उन लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है, जो कोरोना दवाई के नाम पर लोगों को बहकाना चाह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details