अजमेर.वरिष्ठ अधिवक्ता एसके सिंह ने योग गुरु बाबा रामदेव के बनाए हुए कोरोना की दवाई को लेकर राजस्थान उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की है. अधिवक्ता के अनुसार रामदेव ने कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए दिव्य कोरोना किट तैयार किया है, जिसमें बाबा रामदेव के अनुसार कई तरह की दवाइयों का मिश्रण बताया जा रहा है. यह दवा कोरोना के इलाज के लिए काफी खास बताई जा रही है.
एसके सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा इस पूरे मामले में आयुष मंत्रालय, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) पतंजलि निम्स स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ राजस्थान सरकार को भी पार्टी बनाया गया है. वहीं, इस दवाई को राजस्थान में बंद करने की भी याचिका एसके सिंह द्वारा दायर की गई है. वहीं, पतंजलि कंपनी ने इस दवा को निम्स के सौजन्य से लांच किया है, लेकिन निम्स ने साफतौर पर इंकार किया है कि उनके द्वारा इस दवाई का किसी भी तरह से परीक्षण नहीं किया गया.
यह भी पढ़ेंःराजस्थान में दवा बिकी तो जेल में होंगे बाबा रामदेव: रघु शर्मा