अजमेर.राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है. इस तारीख तक संस्थान में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन (online application in iti ajme) किये जा सकते हैं. 14 वर्ष से अधिक उम्र के अभियर्थी ही यह आवेदन कर सकते हैं.
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा में प्रवेश प्रकिया (Admission process in Government Industrial Training Institute Makhupura Ajmer) के बारे में जानकारी देते हए संस्थान के उप आचार्य शैलेंद्र माथुर ने बताया कि ऑफलाइन आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी मय दस्तावेज संस्थान में जमा करवाने की अंतिम तिथि (Ajmer ITI Admission Last Date) 30 दिसंबर शाम 5 बजे तक है. प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष है.