राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में भू-माफिया का आतंक...मारपीट कर जमीन हड़पने की कोशिश - राजस्थान क्राइम की खबरें

राजस्थान में भूमाफिया का दबदबा लगातार बना हुआ है. आए दिन लोगों से मारपीट और अवैध खनन के मामले सामने आते रहते हैं. वहीं, अजमेर जिले के एक शख्स ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश और मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है. इस पर केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

Land mafia beat people in ajmer
शख्स से मारपीट कर जमीन हड़पने की कोशिश

By

Published : Oct 16, 2020, 1:36 PM IST

अजमेर: लोहागल में जमीन पर कब्जा करने का कोशिश और मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिस संबंध में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि लगातार अजमेर में भू-माफिया का दबदबा बना हुआ है. ऐसी जमीनों पर उनकी नजर आती है जिस पर परिवार द्वारा उसके साथ संभाल नहीं की जाती. ऐसी जमीनों पर भू माफिया द्वारा कब्जा कर उन्हें परेशान करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

एक शख्स से मारपीट कर जमीन हड़पने की कोशिश

जानकारी के मुताबिक लोहागल निवासी भूपेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि 14 अक्टूबर को वह, उसका भाई चरणजीत और परिवार के लोग घर में मौजूद थे. तभी रणजीत, भगवान, मुकेश और राजू सहित लगभग 30 से 40 लोग उनके घर पर जेसीबी लेकर पहुंच गए और उनके मकान की दीवार तोड़ने की कोशिश की. जिसका विरोध करने पर आरोपी उनके घर में घुस गए और मारपीट करने पर उतर आए. पीड़ित बताया कि उसे और उसके परिवार को लगातार परेशान किया जा रहा है.

पढे़ं:जोधपुर: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर युवक की हत्या, 2 सगे भाई गिरफ्तार

आखिर कब मिलेगा पीड़ित परिवार को न्याय...

अजमेर के ग्रामीण इलाकों में भू-माफिया का दबदबा जारी है. गरीब परिवारों की पुश्तैनी जमीनों पर कब्जा करने का सिलसिला लगातार जारी है, क्योंकि वह गरीब परिवार से मारपीट कर उनकी जमीनों को हथिया लेते हैं और उसके बाद मोटे दामों में बेचने का काम करते हैं. इतना ही नहीं, पीड़ित भूपेंद्र को माफिया जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details