राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

संकट की साथीः निःशुल्क मास्क देकर जरूरतमंदों की सेवा कर रहीं लक्ष्मी - राजस्थान की ताजा खबर

अजमेर की रहने वाली लक्ष्मी घर बैठे ही कोरोना के खिलाफ जंग में साथ दे रही है. लक्ष्मी अपने घर में रोज 40 से 50 मास्क बनाकर निशुल्क वितरित कर रही है. खासकर के वो लोग जो मास्क नहीं खरीद पा रहे है या जो गरीब है.

राजस्थान की ताजा खबर, rajastahn latest news
लक्ष्मी निशुल्क मास्क देकर कर रही जरूरतमंदों की सेवा

By

Published : Apr 17, 2020, 12:37 PM IST

अजमेर. देशभर में कोरोना संक्रमण के खिलाफ पुरूष हो या महिला अपनी खास भूमिका निभा रहे है. खतरे के बीच इस संकट की घड़ी में महिलाओं की तरफ से अपनी भूमिकाओं को पूर्ण रूप से निभाया जा रहा हैं. वहीं कुछ ऐसे योद्धा हैं जो घर बैठकर ही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने में जुटे हुए हैं. अजमेर के शास्त्री नगर में रहने वाली गृहणी जिनका नाम लक्ष्मी यादव है वह अपने घर से ही 40 से 50 मास्क बनाकर जरूरतमंद लोगों को निशुल्क वितरण करने का कार्य कर रही है.

लक्ष्मी निशुल्क मास्क देकर कर रही जरूरतमंदों की सेवा

लक्ष्मी यादव का कहना है कि जिस तरह से देश भर में कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध मास्क दुगनी रकम में बेचा जा रहा है. ऐसे में उन गरीब लोगों के लिए वह मास्क खरीदना मुश्किल है. ऐसे में उनको ख्याल आया कि क्यों ना घर बैठे ही मास्क बना कर उन जरूरतमंद लोगों की सेवा की जाए जिन्हें इन मास्क की जरूरत है. लक्ष्मी ने घर से ही कपड़ों को लेकर मास्क बनाना शुरू कर दिया. उन्होंने सब्जी, खाद्य सामग्री, दूध और अन्य सामान के विक्रेताओं जो मास्क नहीं ले पा रहे हैं उन्हें निशुल्क मास्क दे रही है.

पढ़ेंःसुनसान पड़ा उदयपुर रेलवे स्टेशन, यात्रियों के लिए 3 मई तक नहीं चलेगी कोई भी ट्रेन

लक्ष्मी ने अब तक 200 से 300 मास्क बनाकर लोगों को बांट दिए है. उन्होंने बताया कि जिस तरह से यह संक्रमण लगातार लोगों के बीच फैलता जा रहा है तो ऐसे में कपड़ों के मास्क लगाना ज्यादा बेहतर है. क्योंकि कपड़ों के मास्क को साबुन से धो कर फिर से काम में लिया जा सकता हैं. लेकिन मेडिकल स्टोर पर सिंगल यूज मास्क ही मिल रहे है. जिनकी एक मास्क की कीमत ही 30 से 40 रुपए ली जा रही है. अब ऐसे में रोज मास्क खरीदना लोगों के लिए महंगा साबित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details