अजमेर. देशभर में कोरोना संक्रमण के खिलाफ पुरूष हो या महिला अपनी खास भूमिका निभा रहे है. खतरे के बीच इस संकट की घड़ी में महिलाओं की तरफ से अपनी भूमिकाओं को पूर्ण रूप से निभाया जा रहा हैं. वहीं कुछ ऐसे योद्धा हैं जो घर बैठकर ही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने में जुटे हुए हैं. अजमेर के शास्त्री नगर में रहने वाली गृहणी जिनका नाम लक्ष्मी यादव है वह अपने घर से ही 40 से 50 मास्क बनाकर जरूरतमंद लोगों को निशुल्क वितरण करने का कार्य कर रही है.
लक्ष्मी यादव का कहना है कि जिस तरह से देश भर में कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध मास्क दुगनी रकम में बेचा जा रहा है. ऐसे में उन गरीब लोगों के लिए वह मास्क खरीदना मुश्किल है. ऐसे में उनको ख्याल आया कि क्यों ना घर बैठे ही मास्क बना कर उन जरूरतमंद लोगों की सेवा की जाए जिन्हें इन मास्क की जरूरत है. लक्ष्मी ने घर से ही कपड़ों को लेकर मास्क बनाना शुरू कर दिया. उन्होंने सब्जी, खाद्य सामग्री, दूध और अन्य सामान के विक्रेताओं जो मास्क नहीं ले पा रहे हैं उन्हें निशुल्क मास्क दे रही है.