अजमेर. आदर्श नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने पाली सोजत में तैनात सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के मकान के ताले तोड़कर चोर लाखों रुपए की ज्वेलरी और नगदी पर हाथ साफ कर दिया. परिवहन अधिकारी जब परिवार सहित घर लौटा तो चोरी का पता चला जिस पर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
पढ़ें:अजमेर SP ऑफिस के बाहर बाइक चोरी की वारदात, करतूत सीसीटीवी में कैद
मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं हेड कांस्टेबल राजपाल सिंह ने बताया कि पाली सोजत में तैनात एआरटीओ ओम प्रकाश मारू का आदर्श नगर विद्या नगर स्थित बलदेव सिंह के कुएं के पास मकान है. ओमप्रकाश लौटे तो मकान के ताले टूटे मिले. वहीं चोर ताले तोड़कर अलमारी में रखे सोने की ज्वेलरी आधा किलो चांदी के गहने, कीमती गाड़ी व 14 हजार की नकदी चुराकर ले गए.
शहर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है, जहां देर रात लगातार व्यस्त होने के बाद भी पुलिस किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर पा रही है. अब ऐसे में चोर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. अब ऐसे में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है.