अजमेर.हार्डकोर अपराधियों के लिए प्रदेश की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल में लेडी डॉन अनुराधा पहली महिला कैदी बन सकती है. इससे पहले हाई सिक्योरिटी जेल में किसी महिला को नहीं रखा गया है. फिलहाल लेडी डॉन अनुराधा कुचामन पुलिस की गिरफ्त में है.
पढ़ेंःकाला जठेड़ी के प्यार में रिवॉल्वर रानी को मिला 'MCOCA का तोहफा'
कुचामन में एक सटोरिए से फिरौती मांगने और उस पर फायरिंग करवाने के आरोप में अनुराधा चौधरी परबतसर जेल में है. माना जा रहा है कि सुरक्षा कारणों की वजह से हार्डकोर लेडी डॉन को भी अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में रखा जा सकता है. हालांकि इससे पहले कुचामन पुलिस बुधवार को अनुराधा को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी.
अजमेर में प्रदेश की सबसे सुरक्षित हाई सिक्योरिटी जेल है. यह वही जगह है जहां पर कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल को रखा गया था और अब लेडी डॉन अनुराधा चौधरी को भी इसमें रखने की तैयारी है. अजमेर में हाई सिक्योरिटी जेल बनने के बाद ऐसा पहली बार होगा जब जेल में किसी हार्डकोर महिला अपराधी को रखा जाएगा. फिलहाल अनुराधा चौधरी को परबतसर जेल में रखा गया है जहां उसकी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.
बुधवार को लेडी डॉन अनुराधा को कुचामन कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां कुचामन पुलिस कोर्ट से अनुराधा को रिमांड पर लेने की अनुमति मांगेगी. बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल और अनुराधा के बीच गहरे संबंध थे. सीकर जिले की रानी सती रोड निवासी अनुराधा चौधरी का नाम उस वक्त चर्चा में आया जब 27 जून 2006 को बहुचर्चित जीवण राम गोदारा हत्याकांड के मुख्य गवाह प्रमोद चौधरी के भाई इंद्र चंद्र के अपहरण मामले में आनंदपाल के कहने पर उस की भूमिका रही थी.