राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः लेडी डॉन अनुराधा को रखा जाएगा प्रदेश की इस एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल में!

राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा को प्रदेश के एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल में भेजा जा सकता है. हालांकि इस जेल में अब तक किसी महिला कैदी को नहीं रखा गया है.

लेडी डॉन अनुराधा, Lady Don Anuradha
अनुराधा को रखा जाएगा हाई सिक्योरिटी जेल में

By

Published : Aug 24, 2021, 10:49 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 10:55 PM IST

अजमेर.हार्डकोर अपराधियों के लिए प्रदेश की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल में लेडी डॉन अनुराधा पहली महिला कैदी बन सकती है. इससे पहले हाई सिक्योरिटी जेल में किसी महिला को नहीं रखा गया है. फिलहाल लेडी डॉन अनुराधा कुचामन पुलिस की गिरफ्त में है.

पढ़ेंःकाला जठेड़ी के प्यार में रिवॉल्वर रानी को मिला 'MCOCA का तोहफा'

कुचामन में एक सटोरिए से फिरौती मांगने और उस पर फायरिंग करवाने के आरोप में अनुराधा चौधरी परबतसर जेल में है. माना जा रहा है कि सुरक्षा कारणों की वजह से हार्डकोर लेडी डॉन को भी अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में रखा जा सकता है. हालांकि इससे पहले कुचामन पुलिस बुधवार को अनुराधा को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी.

अजमेर में प्रदेश की सबसे सुरक्षित हाई सिक्योरिटी जेल है. यह वही जगह है जहां पर कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल को रखा गया था और अब लेडी डॉन अनुराधा चौधरी को भी इसमें रखने की तैयारी है. अजमेर में हाई सिक्योरिटी जेल बनने के बाद ऐसा पहली बार होगा जब जेल में किसी हार्डकोर महिला अपराधी को रखा जाएगा. फिलहाल अनुराधा चौधरी को परबतसर जेल में रखा गया है जहां उसकी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.

बुधवार को लेडी डॉन अनुराधा को कुचामन कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां कुचामन पुलिस कोर्ट से अनुराधा को रिमांड पर लेने की अनुमति मांगेगी. बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल और अनुराधा के बीच गहरे संबंध थे. सीकर जिले की रानी सती रोड निवासी अनुराधा चौधरी का नाम उस वक्त चर्चा में आया जब 27 जून 2006 को बहुचर्चित जीवण राम गोदारा हत्याकांड के मुख्य गवाह प्रमोद चौधरी के भाई इंद्र चंद्र के अपहरण मामले में आनंदपाल के कहने पर उस की भूमिका रही थी.

आनंदपाल के इशारों पर अनुराधा ने कई अपहरण और फिरौती वसूलने में भूमिका निभाई थी. अनुराधा को फिरौती वसूलने और किडनैपिंग की प्लानिंग करने का मास्टरमाइंड माना जाता है. लेडी डॉन अनुराधा ने किशनगढ़ के एक व्यापारी और नानूराम हत्याकांड के गवाह महिपाल मास्टर के अपहरण के मामले में भी मुकदमे दर्ज हैं. इसके खिलाफ जयपुर, सीकर, नागौर, बीकानेर, कुचामन और अजमेर में आर्म्स एक्ट, अपहरण, अवैध शराब और हत्या से जुड़े कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

पढ़ेंःआनंदपाल गैंग की लेडी डॉन अनुराधा को कुचामन पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार

बताया जाता है कि आनंदपाल को पैसा देने वाले लोगों से भी अनुराधा सीधे संपर्क में थी, लेकिन आनंदपाल की मौत के बाद अनुराधा पकड़ी गई और कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उसने कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई से सांठगांठ कर ली. लॉरेंस बिश्नोई के खास वांटेड अपराधी काला जेठड़ी के साथ रहने लग गई.

लेडी डॉन अनुराधा को पिछले दिनों दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने काला जेठड़ी के साथ गिरफ्तार किया था. माना जा रहा है कि रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से अनुराधा चौधरी को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में रखा जाएगा.

हाई सिक्योरिटी जेल में करनी होगी व्यवस्था

लेडी डॉन अनुराधा चौधरी को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया जाता है तो जेल प्रशासन को सुरक्षा की दृष्टि से महिला जेल प्रहरियों की ड्यूटी लगानी होगी. दरअसल यह पहला मामला होगा जब किसी महिला हार्डकोर अपराधी को हाई सिक्योरिटी जेल में रखा जाएगा. अब तक हाई सिक्योरिटी जेल में केवल पुरुष कैदियों को ही रखा जाता रहा है.

Last Updated : Aug 24, 2021, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details