राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: तेज अंधड़ से श्रमिक के मकान की पट्टियां ढही, बालिका घायल - Rajasthan News

अजमेर में तेज अंधड़ के कारण एक मकान की पट्टियां ढह गई. हादसे में एक बालिका घायल हो गई.

Ajmer latest news,  House collapses in Ajmer
मकान की पट्टियां ढही

By

Published : May 27, 2021, 3:37 AM IST

अजमेर.जिले में तेज अंधड़ और बारिश से गढ़ी मालियान क्षेत्र में एक मकान की पट्टियां दरककर गिर गई. अचानक हुई घटना में एक बालिका घायल हो गई. बालिका को इलाज के लिए जेएलएन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया गया.

पढ़ें- वैक्सीनेशन का खौफ: झाड़ियों में जा छिपी वृद्धा, बोली- टीका लगाया तो मर जाऊंगी

जानकारी के अनुसार एक कमरे का यह मकान मनोज कोली का था. मनोज ईंटों के भट्टे पर काम करता है और उसकी पत्नी घरों में झाड़ू पोछा करने गई थी. हादसे के समय मनोज की दोनों बेटियां घर पर थी. गनीमत रही कि बड़ी बेटी बाहर सुख रहे कपड़े लेने गई थी और छोटी बेटी गेट पास खड़े होकर बड़ी बहन को देख रही थी.

इस दौरान अंधर का कारण मकान में हवा घुस गई और पट्टियां टूट कर नीचे गिर गई. इस दौरान मकान के गेट का ईंट से बना हिस्सा भी गिरा, जिससे 10 वर्षीय पिंकी घायल हो गई. पिंकी को तत्काल जेएलएन अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गयात, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है.

वहीं, हादसे के तुरंत बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची. क्षेत्र के पार्षद ने परिवार के रहने के लिए पड़ोस में ही अन्य मकान में कमरा दिलवा दिया है. साथ ही उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी कर दी गई है. हादसे में घर का सारा सामान नष्ट हो गया है.

क्षेत्र के पार्षद दिलावर चौहान ने बताया कि अजमेर में पहले हुई बारिश की वजह से मकानों में नमी आ रखी है. बुधवार को तेज अंधड़ आने से एक कमरे के मकान की पट्टियां टूट कर गिर पड़ी. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को तत्काल राहत पहुंचाई गई है, लेकिन इस हादसे में पीड़ित परिवार का सारा सामान नष्ट हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details