केकड़ी (अजमेर).राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत संविदा लैब टेक्नीशियन कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनशन पर हैं. अनशन के बीच गुरुवार को लैब टेक्नीशियनों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए मुंडन करवाकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया.
पिछले चार दिन से जारी विरोध प्रदर्शन के बीच चिकित्सा विभाग की ओर से उनकी कोई सुध नहीं लेने से गुरुवार को संविदा कार्मिकों ने राजकीय चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर मुंडन करवाकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया है. मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना कार्मिक संविदा संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद नारायण सोनी ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से साल 2018 में 1 हजार 534 पदों पर प्रयोगशाला सहायक भर्ती निकाली गई थी.
प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018 का मामला भर्ती प्रकिया के तहत सीएमएचओ लेवल और जोन वाइज अनुभव प्रमाण पत्रों का भी सत्यापन हो चुका है. लेकिन सरकार ने अभी तक प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018 की प्रोविजनल सूची जारी नहीं की है. जबकि सरकार द्वारा उसके बाद निकाली गई एएनएम और जीएनएम सहित अन्य भर्तियों की प्रोविजनल सूची जारी की जा चुकी है.
यह भी पढ़ेंःजयपुरः 291 साल पुरानी सुरंग को बंद करने पर जनता में आक्रोश, संतों ने दी अनशन की चेतावनी
उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला सहायक 2018 की प्रोविजनल सूची जारी करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के कार्मिक संविदा संघ की ओर से कई बार सरकार को अवगत भी कराया जा चुका है. संविदा कार्मिक संघ की ओर से विधायकों और सांसदों से अनुशंसा पत्र लिखवाकर भी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018 की प्रोविजनल सूची जारी करने की मांग की है. इसके बावजूद अभी तक सरकार की ओर से कोई सूची जारी नहीं की गई है. इसे लेकर संविदा लैब टेक्नीशियनों में भारी रोष व्याप्त है.
यह भी पढ़ेंःपाली में राशन डीलर ने की पार्षद पति से हाथापाई, महिलाओं ने दिया धरना
उन्होंने कहा कि जब तक सरकार की ओर से मांगे नहीं मानी जाएंगी, तब तक लैब टेक्नीशियनों का आंदोलन लगातार जारी रहेगा. कार्मिकों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोविड- 19 बीमारी के बीच भी वे अपनी जान-जोखिम में डालकर सेवाएं दे रहे हैं. लेकिन सरकार की तरफ से उनकी सुध नहीं ली जा रही है, जिससे वे अल्प वेतन में भी अपनी जान-जोखिम में डालकर काम करने को मजबूर हैं. इस मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह, संविदा कर्मी परमेश्वर लाल धाकड़, परमेश्वर धाकड़, मान सिंह राठौड़, मूलचंद लोधा और रामगोपाल बैरवा सहित कई टेक्नीशियन मौजूद रहे.