राजस्थान

rajasthan

आवाज दे कहां है : कुबेर निकालता है बछड़े की आवाज...ममता भरी पुकार सुनकर दौड़ी आती हैं गायें, VIDEO VIRAL

By

Published : Jul 26, 2021, 4:38 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 5:45 PM IST

अजमेर का 12 साल का बालक कुबेर विश्वकर्मा अजीबोगरीब प्रतिभा का धनी है. वह बछड़े की आवाज निकालता है और उसकी पुकार सुनकर गायें रंभाती हुई उसके पास दौड़ी चली आती हैं. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है.

कुबेर विश्वकर्मा का खास टैलेंट
कुबेर विश्वकर्मा का खास टैलेंट

अजमेर.हुनर की दुनिया बेहद अजीब होती है. आपने हुनरमंद लोगों के कई फन देखे होंगे लेकिन कुबेर की बात ही निराली है. अजमेर का 12 साल का बालक कुबेर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. कुबेर के पास एक खास तरह का टैलेंट है. वह बछड़े की आवाज निकालता है, खास बात ये है कि उसकी पुकार सुनकर गायें रंभाती हुई दौड़ी आती हैं.

कुबेर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुबेर की यह आवाज किसी भी गाय को उसके पास खींच ले आती है. इतना ही नहीं, बल्कि गाय कुबेर की आवाज का जवाब भी देती है. सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना कुबेर विश्वकर्मा अजमेर के पंचशील इलाके में गणेश गुवाड़ी का निवासी है.

बछड़े की आवाज निकालता है कुबेर, गायें दौड़कर आती हैं

इलाके में घूमने वाली गायों को रंभाते हुए अक्सर उसने सुना था. इस दौरान उसने बछड़ों की आवाज भी सुनी और देखा कि बछड़े के रंभाने से गाय तुरंत सक्रिय हो जाती है और बछड़े की ओर लपक पड़ती है. फिर क्या था, कुबेर ने बछड़े की आवाज निकालना शुरू किया. धीरे-धीरे वह बछड़े की आवाज हुबहू निकालने लगा.

पढ़ें- Cannes फिल्म फेस्टिवल में ये गाय क्यों बनी चर्चा का विषय, जानें

क्षेत्र में घूमने वाली गायों को जब भी रोटी देने के लिए बुलाना हो तो लोग कुबेर को याद करते हैं. कुबेर आवाज लगाता है और गाय दौड़कर उसके पास आ जाती है. लोग अब उसे काऊ ब्वाय कहने लगे हैं. कुबेर के पिता शेरू विश्वकर्मा बताते हैं कि कुबेर गायों को बुलाने के लिए बछड़े की आवाज निकाल रहा है, यह उन्हें 2 महीने पहले ही पता चला.

देखें- नेत्रहीन है 'प्रकाश' फिर भी हूबहू निकालता है मुंह से वाद्य यंत्रों और पक्षियों की आवाज, देखें वीडियो

कुबेर ने खुद गायों को बुलाने के लिए आवाज देते हुए वीडियो बनाए और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर कुबेर का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लगता है कि भगवान कृष्ण की बांसुरी में भी ऐसा ही जादू रहा होगा कि जिसकी धुन सुनकर गोकुल की गायें उनके आस-पास एकत्र हो जाया करती थीं.

Last Updated : Jul 26, 2021, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details