अजमेर.हुनर की दुनिया बेहद अजीब होती है. आपने हुनरमंद लोगों के कई फन देखे होंगे लेकिन कुबेर की बात ही निराली है. अजमेर का 12 साल का बालक कुबेर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. कुबेर के पास एक खास तरह का टैलेंट है. वह बछड़े की आवाज निकालता है, खास बात ये है कि उसकी पुकार सुनकर गायें रंभाती हुई दौड़ी आती हैं.
कुबेर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुबेर की यह आवाज किसी भी गाय को उसके पास खींच ले आती है. इतना ही नहीं, बल्कि गाय कुबेर की आवाज का जवाब भी देती है. सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना कुबेर विश्वकर्मा अजमेर के पंचशील इलाके में गणेश गुवाड़ी का निवासी है.
इलाके में घूमने वाली गायों को रंभाते हुए अक्सर उसने सुना था. इस दौरान उसने बछड़ों की आवाज भी सुनी और देखा कि बछड़े के रंभाने से गाय तुरंत सक्रिय हो जाती है और बछड़े की ओर लपक पड़ती है. फिर क्या था, कुबेर ने बछड़े की आवाज निकालना शुरू किया. धीरे-धीरे वह बछड़े की आवाज हुबहू निकालने लगा.