राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बैंसला का अस्थि कलश पहुंचा पुष्कर, घाटों पर होगा दीपदान...कल 5 लाख लोगों के जुटने का दावा - MBC Reservation in Rajasthan

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के सुप्रीमो कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थियां पुष्कर पहुंच चुकी हैं. गुर्जर समाज धर्मशाला गुर्जर भवन में अस्थि कलश को समाज के लोगों के दर्शनों के लिए रखा गया है. रविवार देर शाम को पुष्कर के पवित्र सरोवर के 52 घाटों पर बढ़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग जुटेंगे और दीपदान करेंगे.

बैंसला का अस्थि कलश पहुंचा पुष्कर
बैंसला का अस्थि कलश पहुंचा पुष्कर

By

Published : Sep 11, 2022, 3:43 PM IST

अजमेर. एमबीसी समाज के प्रदेश अध्यक्ष विजय बैंसला के नेतृत्व में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का अस्थि कलश यात्रा शनिवार देर रात तक पुष्कर पहुंच गई है. जहां अस्थि कलश को गुर्जर भवन में रखा गया है. कार्यक्रम समिति के सदस्य हरि सिंह गुर्जर ने बताया कि रविवार सुबह मेला ग्राउंड पर गुर्जर समाज की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. शाम को सरोवर के घाटों पर 21 हजार द्वीप प्रज्वलित कर समाज के लोग दीपदान करेंगे.

उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को सुबह 10 से 2 बजे तक मेला मैदान में सभा आयोजित होगी. दोपहर 2 से 3 बजे के बीच सरोवर के सभी 52 घाटों पर अस्थि अस्थि विसर्जन होगा. वहीं, गुर्जर घाट पर बैंसला के परिजन अस्थियां जल में प्रवाहित करेंगे. बता दें कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थियां (Kirori Singh Bainsla Asthi Kalash in Pushkar) विसर्जन कार्यक्रम के लिए रविवार को प्रदेशभर से पांच लाख लोगों के पुष्कर जुटने का दावा किया जा रहा है.

क्या कहा विजय बैंसला ने...

प्रशासन और पुलिस ने भी कसी कमर : लाखों की तादाद में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए पुलिस और प्रशासन भी व्यवस्थाओं को अंजाम देने में जुटा हुआ है. गुर्जर भवन, मेला स्टेडियम, हेलीपैड एवं सरोवर के घाटों पर लोगों के आने-जाने की व्यवस्थाएं की जा रही है. पुष्कर के 52 घाटों पर एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें भी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा घाटों पर सीढ़ियों पर जमा काई हटाने और गहरे पानी को प्रदर्शित करने के लिए संकेत के तौर पर लाल झंडा लगाने के लिए भी नगरपालिका को निर्देश दिए गए हैं.

सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने बनाई कलाकृति : पुष्कर के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की कलाकृति बनाई है, जिसके माध्यम से 11 से 12 सितंबर 2022 को पुष्कर आने का आह्वान किया गया है.

ओम बिरला सहित आएंगे कई वीवीआईपी और वीआईपी : सोमवार को पुष्कर के मेला ग्राउंड में जनसभा रखी गई है, जिसमें कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा. वहीं, गुर्जर आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों का मंच पर सम्मान भी होगा. वीवीआईपी और वीआईपी के अलावा बैसला के परिजनों के बैठने के लिए कार्यक्रम में अलग से व्यवस्था की जा रही है. वहीं, बड़ी संख्या में आने वाले गुर्जर समाज के लोगों के लिए डेढ़ लाख फूड पैकेट्स तैयार किए जाएंगे.

पढ़ें :पिता से किया वादा निभाएंगे बेटे विजय, पिता कर्नल बैंसला की निकलेगी अस्थि कलश यात्रा

विजय बैंसला ने क्या कहा ? : रविवार को विजय बैंसला मेला ग्राउंड गुर्जर भवन सहित उत्तर के पवित्र सरोवर के घाटों का जायजा लिया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि देर शाम को पुष्कर के पवित्र घाट पर समाज की ओर से दीपदान होगा. अगले दिन सुबह मेला ग्राउंड पर महापंचायत होगी. इसमें समाज के मुद्दों पर भी चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि लोकसभा सांसद ओम बिरला, जयंत चौधरी और राकेश टिकैत के अलावा, वीरेंद्र पूनिया, धर्मेंद्र सिंह राठौड़, अशोक चांदना और धीरज गुर्जर सहित कई वीवीआईपी और वीआईपी मौजूद रहेंगे. सचिन पायलट के कार्यक्रम में आने से सवाल पर विजय बैंसला ने कहा कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों को भी आमंत्रित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details