राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर दरगाह को खोलने की तैयारियां पूरी, चादर और फूल पेश नहीं कर पाएंगे जायरीन - धार्मिक स्थल खुले

अजमेर में 7 सितंबर को धार्मिक स्थल ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह खोला जाएगा. राजस्थान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दरगाह में व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जा चुका है.

Ajmer news,  Rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह,  अजमेर ख्वाजा दरगाह,  अजमेर में खुले दरगाह
दरगाह खोलने की तैयारियां शुरू

By

Published : Sep 6, 2020, 7:57 PM IST

अजमेर.सभी धार्मिक स्थलों के साथ सोमवार से विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह को भी आम जायरीनों के लिए खोल दिया जाएगा. राजस्थान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दरगाह में व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जा चुका है. बैठक के जरिए तय किया गया कि दरगाह शरीफ के कुछ गेट ही खोले जाएंगे, जिसमें जायरीनों के प्रवेश और निकास की अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है.

7 सितंबर को दरगाह शरीफ के कुछ गेट खोले जाएंगे

जायरीन दरगाह शरीफ में चादर और फूल पेश नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा दरगाह के फिलहाल चार गेट ही खोले जाएंगे. जिसमें यह तय किया गया है कि गेट नंबर एक (निजाम गेट), इस गेट को जायरीनों के आने पर जाने के लिए खोला जाएगा. गेट नंबर 2 (शर्की) केवल मात्र जायरीनों के आने के लिए दरवाजे को खोला जाएगा. इसके अलावा गेट नंबर 10 जो कि (सोलखंबा गेट) कहलाता है, गेट नंबर (5 छतरी गेट) जो केवल खाद्य मुख्य आने-जाने के लिए इस दरवाजे को खोला जा रहा है.

पढ़ेंःभाजपा के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- झूठे आरोप लगाकर अपनी बौखलाहट मिटा रहे हैं BJP नेता

दरगाह शरीफ के सहायक नाजिम मोहम्मद आदिल ने जानकारी देते हुए बताया कि निजाम गेट जाने वाली जायरीनों को बैगमी दालान की तरफ से शर्की गेट और सोलह-खंबा गेट से आने वाले जायरीनों को सवाली गेट से आस्ताने शरीफ में प्रवेश दिया जाएगा. वहीं आस्ताने शरीफ से हाजिरी के बाद सभी जायरीनों को शाहजहानी मस्जिद, महफिल खाना, बड़ी देग, बुलंद दरवाजा होते हुए निजाम गेट से दरगाह शरीफ के बाहर भेजा जाएगा.

दरगाह में जायरीनों के प्रवेश में पर्याप्त अंतराल रखा जाएगा. अंतराल इतना होगा कि प्रवेशित व्यक्ति के मध्य कम से कम 6 फीट की दूरी बनी रहे. प्रवेश करने वाले जायरीन को फेस मास्क पहनना काफी जरूरी है. प्रवेश-निकास के सभी जगह पर थर्मल स्क्रीनिंग, हैंडवॉश और सैनिटाइजर की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए निरंतर अनाउंसमेंट किया जाएगा. दरगाह में राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना दरगाह कमेटी के स्तर पर तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है.

पढ़ेंःएक साल पहले हुआ था बहरोड़ लॉकअप कांड, राजस्थान पुलिस की हुई थी काफी किरकिरी

दरगाह के सभी गेटों पर बिना अल्कोहल वाली सैनिटाइजर मशीन लगाई जा चुकी है. सोशल डिस्टेंस के लिए दरगाह परिसर में गोले बनाने का कार्य भी पूर्ण हो चुका है. वहीं, जायरीन अब 5 महीने से अधिक समय के बाद ख्वाजा गरीब नवाज का आस्ताना शरीफ में अपनी हाजिरी को लगा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details