अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह कमेटी की बैठक रविवार शाम को सम्पन्न हो गई है. सदर अमीन पठान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में कोविड-19 की वजह से पिछली कई बैठकों से लम्बित चले आ रहे विषयों पर चर्चा की गई. बैठक में नायब सदर सैयद बाबर अशरफ, सदस्य सैयद शाहिद हुसैन रिज्वी, फारूखे आजम, मिस्बाहुल इस्लाम, मुनव्वर खान, कासिम मलिक, सपात खान और वसीम राहतअली शामिल हुए. बैठक का एजेण्डा कार्यवाहक नाजिम डाॅ. आदिल ने प्रस्तुत किया.
छतरी गेट गेट नम्बर 5 का किया शुभारम्भ
बैठक के पूर्व गेट नम्बर 5 के जिर्णोद्धार के कार्य का शुभारम्भ किया गया. इसमें गेट को नए स्वरूप में लाने के साथ जाएरीन की सुविधा के लिए दरगाह कमेटी की निगरानी में चौड़ा किया जा रहा है. इस मौके पर अंजुमन पदाधिकारीयों एवं सदस्यों ने शिरकत की.
यह भी पढ़ें-ओम बिरला के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सभी पार्टियों के आला नेता, शेखावत ने सहकारिता क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति बताया
वहीं दरगाह कमेटी द्वारा सोमवार को सुबह 11ः30 बजे सिविल लाईन्स स्थित दरगाह अपार्टमंट में ख्वाजा गरीब नवाज कैरियर काउंसलिंग सेंटर का शुभारम्भ किया जाएगा. इस सेंटर में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा के साथ में केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा जारी छात्र-छात्राओं के हित की योजनाओं से भी अवगत कराया जाएगा.