राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: संत ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के खादिम ने 'स्वर कोकिला' के जल्द स्वस्थ होने की मांगी दुआ - गायक लता मंगेशकर

सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह में स्वर कोकिला सुप्रसिद्ध गायक लता मंगेशकर के सेहतमंद होने की दुआ मांगी गई. दरगाह के खादिम और बॉलीवुड दुआगो सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने जायरीन के साथ मिलकर दरगाह में दुआ मांगी. वहीं, दरगाह परिसर में गायक लता मंगेशकर की सेहत मंदी के लिए आयते करीमा भी पढ़ा गया.

अजमेर, prayed for early recovery

By

Published : Nov 14, 2019, 6:19 PM IST

अजमेर.सुप्रसिद्ध गायक लता मंगेशकर अपनी मधुर आवाज से देश और दुनिया में विख्यात हैं. 90 वर्षीय लता मंगेशकर को सांस लेने की तकलीफ की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां 4 दिन से वो वेंटिलेटर पर हैं. देशभर में लता मंगेशकर के प्रशंसक उनकी सेहत के लिए दुआएं मांग रहे हैं.

खादिम ने जायरीन महिलाओं के साथ मिलकर स्वर कोकिला के स्वस्थ होने की मांगी दुआ

अजमेर में विश्वविख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में भी लता जी के सेहत के लिए दुआएं की गई. दरगाह के खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने जायरीन महिलाओं के साथ मिलकर ख्वाजा गरीब नवाज से स्वर कोकिला के स्वस्थ होने की दुआ मांगी.

पढ़ें:कोटा के इटावा में अधिकारियों की लापरवाही के चलते नहरों में नहीं आ रहा पानी, दी आंदोलन की चेतावनी

इसेक अलावा दरगाह में आयते करीमा भी पढ़ा गया. खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने बताया कि देश और दुनिया में लता मंगेशकर की आवाज के करोड़ों लोग चाहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में उनकी सेहत मंदी के लिए दुआएं करने के साथ आयते करीमा भी पढ़ा जा रहा है. उम्मीद है कि हम सबकी प्यारी लता मंगेशकर जल्द स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटे और फिर से उनकी आवाज उनके चाहने वालो को सुनने को मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details