केकड़ी (अजमेर).प्रदेश में चल रहे कोरोना संक्रमण के चलते लाॅकडाउन को लेकर अजमेर के केकड़ी प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरु कर दी है. दरअसल, केकड़ी के चारों तरफ अजमेर, टोंक और भीलवाड़ा कोरोना हाॅटस्पाॅट बन चुका है. इसलिए और भी प्रशासन ने एहतियान बरतते हुए लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि इस कार्रवाई के दौरान गुरुवार को थानाधिकारी महावीर शर्मा खुद सड़कों पर उतरें. इस दौरान जो लोगो बेवजह घर से बाहर निकलकर लाॅकडाउन का उल्लघंन करते पाए गए, उन्हें मुर्गा बनाया गया. वहीं, कई जगह लाॅकडाउन तोड़ने वालों से उठक-बैठक भी करवाई गई. इसके साथ ही उन्हें बिना वजह घर से बाहर ना निकलने के लिए हिदायत दी गई.