राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर केकड़ी पुलिस सख्त, बना रही मुर्गा - पुलिस प्रशासन की सख्ती

अजमेर के केकड़ी थाना पुलिस के थानाधिकारी महावीर शर्मा गुरुवार को सड़कों पर उतरें. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें मुर्गा बनाया. साथ ही कई जगह बेवजह घूमने वालों से उठक-बैठक भी करवाई.

ajmer news, अजमेर की खबर
बेवजह घर से बाहर निकलने वालों को पुलिस बनवा रही मुर्गा

By

Published : Apr 23, 2020, 6:24 PM IST

Updated : May 24, 2020, 7:09 PM IST

केकड़ी (अजमेर).प्रदेश में चल रहे कोरोना संक्रमण के चलते लाॅकडाउन को लेकर अजमेर के केकड़ी प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरु कर दी है. दरअसल, केकड़ी के चारों तरफ अजमेर, टोंक और भीलवाड़ा कोरोना हाॅटस्पाॅट बन चुका है. इसलिए और भी प्रशासन ने एहतियान बरतते हुए लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

बता दें कि इस कार्रवाई के दौरान गुरुवार को थानाधिकारी महावीर शर्मा खुद सड़कों पर उतरें. इस दौरान जो लोगो बेवजह घर से बाहर निकलकर लाॅकडाउन का उल्लघंन करते पाए गए, उन्हें मुर्गा बनाया गया. वहीं, कई जगह लाॅकडाउन तोड़ने वालों से उठक-बैठक भी करवाई गई. इसके साथ ही उन्हें बिना वजह घर से बाहर ना निकलने के लिए हिदायत दी गई.

पढ़ें- अजमेर : डॉ. राकेश कटारा अपने गीत के माध्यम से बढ़ा रहे अन्य कोरोना योद्धाओं का हौसला

इस दौरान थानाधिकारी महावीर शर्मा ने शहर के कई इलाकों का दौरा कर लोगों को लाॅकडाउन का उल्लघंन ना करने और मास्क लगाकर ही बाहर ना निकलने की अपील की. वहीं, पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते ही शहर में गुरुवार को अनावश्यक दूकानें नहीं खुली, जिसके चलते कई दिनों बाद शहर में फिर से लाॅकडाउन का व्यापक असर देखने को मिला. साथ ही नाकाबंदी पर भी पुलिस के जवानों ने लोगों से पूछताछ के बाद आवश्यक काम होने पर ही शहर के अंदर प्रवेश करने दिया.

Last Updated : May 24, 2020, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details