अजमेर. 4 नवंबर यानी बुधवार को देशभर में धूमधाम के साथ करवा चौथ का त्योहार मनाया गया. करवा चौथ का व्रत सुहागन महिलाओं के लिए बड़ा त्योहार होता है. इस दिन का सुहागन स्त्रियां इस दिन का पूरे साल इंतजार करती हैं. ऐसी मान्यता है कि जो सुहागन स्त्रियां करवा चौथ का निर्जला व्रत करती हैं और व्रत पूर्ण होने पर चौथ के चंद्रमा को अरख देती हैं, तो उनके पति की उम्र लंबी हो जाती है.
बता दें कि, हिंदू पंचांग के हिसाब से हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन सुहागन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखी हैं. वहीं, कहते हैं कि जो भी स्त्रियां इस व्रत को रखती हैं और सच्चे मन से माता पार्वती की आराधना करती हैं, तो उन्हें माता पार्वती से सदा सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद प्राप्त होता है. पौराणिक कथाओं में भी करवा चौथ की महिमा का बखान किया गया है.
बदला ट्रेंड, पत्नी के साथ अब पति भी रख रहे हैं व्रत..
शहर की रहने वाली दिव्या ने बताया कि, शादी के बाद उनका ये पहला करवा चौथ है. उन्होंने अपने पति की लंबी उम्र और कष्टों के निवारण के लिए व्रत रखा है. साथ ही उनके पति गुलशन प्रजापति ने भी करवा चौथ का व्रत रखा है. उन्होंने कहा कि वो इस व्रत को लेकर इतनी उत्साहित थीं कि दोनों ही पति-पत्नी ने 2 दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं.