राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में धूमधाम के साथ मना करवा चौथ, महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए की कामना - राजस्थान न्यूज

4 नवंबर को कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन करवा चौथ का त्योहार मनाया गया. इस दिन सुहागन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखी हैं. लेकिन, वक्त के साथ ये ट्रेड भी बदला जा रहा है. अब महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी करवा चौथ का व्रत रखने लगे हैं. प्रदेश के अजमेर में इटीवी की टीम ने ऐसे कई जोड़ों से बात की.

ajmer news, rajasthan news
अजमेर में करवा चौथ पर दिखी रौनक

By

Published : Nov 5, 2020, 12:58 AM IST

अजमेर. 4 नवंबर यानी बुधवार को देशभर में धूमधाम के साथ करवा चौथ का त्योहार मनाया गया. करवा चौथ का व्रत सुहागन महिलाओं के लिए बड़ा त्योहार होता है. इस दिन का सुहागन स्त्रियां इस दिन का पूरे साल इंतजार करती हैं. ऐसी मान्यता है कि जो सुहागन स्त्रियां करवा चौथ का निर्जला व्रत करती हैं और व्रत पूर्ण होने पर चौथ के चंद्रमा को अरख देती हैं, तो उनके पति की उम्र लंबी हो जाती है.

अजमेर में करवा चौथ पर दिखी रौनक

बता दें कि, हिंदू पंचांग के हिसाब से हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन सुहागन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखी हैं. वहीं, कहते हैं कि जो भी स्त्रियां इस व्रत को रखती हैं और सच्चे मन से माता पार्वती की आराधना करती हैं, तो उन्हें माता पार्वती से सदा सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद प्राप्त होता है. पौराणिक कथाओं में भी करवा चौथ की महिमा का बखान किया गया है.

बदला ट्रेंड, पत्नी के साथ अब पति भी रख रहे हैं व्रत..

शहर की रहने वाली दिव्या ने बताया कि, शादी के बाद उनका ये पहला करवा चौथ है. उन्होंने अपने पति की लंबी उम्र और कष्टों के निवारण के लिए व्रत रखा है. साथ ही उनके पति गुलशन प्रजापति ने भी करवा चौथ का व्रत रखा है. उन्होंने कहा कि वो इस व्रत को लेकर इतनी उत्साहित थीं कि दोनों ही पति-पत्नी ने 2 दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं.

ये भी पढ़ेंःSpecial: ट्रेड लाइसेंस रिन्यूवल से परहेज कर रहे व्यापारी, कारोबार पर भारी पड़ी महामारी

गुलशन प्रजापति बताते हैं कि वो अपनी पत्नी दिव्या से काफी प्रेम करते हैं. इसलिए गुलशन ने भी अपनी पत्नी दिव्या के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं करवा चौथ का व्रत केवल महिलाएं ही रखें, पति भी अपनी पत्नियों के लिए करवा चौथ के व्रत को रख सकते हैं. उन्होंने भी अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए पहला करवा चौथ का व्रत रखा है और वो काफी खुश हैं. इसी तरह शहर के ही रहने वाले गीता और जैकी ने भी एक दूसरे की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है.

महिलाओं ने वीडियो कॉल से खोला व्रत..

शहर की रहने वाली अनीता प्रजापति बताती हैं कि उनके पति सुरेश प्रजापति काम के सिलसिले से पिछले 7 से 8 साल से जोधपुर में हैं. लेकिन, करवा चौथ पर अनीता अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखती हैं और वीडियो कॉलिंग के जरिए उनका चेहरा देखकर अपने इस व्रत को खोलती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details