राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

घटिया सामग्री से हुए सड़क निर्माण से कंचन नगर के लोगों में रोष  - अजमेर में खराब सड़क निर्माण

अजमेर के कंचन नगर क्षेत्र में सड़क के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग से क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है. क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार हुआ है. प्रशासन मामले की जांच कर क्षेत्र में गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण करवाए.

Protest of people in Kanchan Nagar, poor road construction in Ajmer
घटिया सामग्री से हुए सड़क निर्माण से कंचन नगर के लोगों में रोष

By

Published : Feb 22, 2021, 7:10 PM IST

अजमेर. शहर के कंचन नगर क्षेत्र में पहली बार बन रही सड़क के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग से क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है. क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार हुआ है. प्रशासन मामले की जांच कर क्षेत्र में गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण करवाएं.

घटिया सामग्री से हुए सड़क निर्माण से कंचन नगर के लोगों में रोष

कंचन नगर क्षेत्र में वर्षों से सड़क नहीं थी. कई बार सड़क नहीं होने की वजह से हादसे भी हो चुके हैं. एक व्यक्ति जान भी गवां चुका है. क्षेत्र के लोगों के लंबे संघर्ष के बाद क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. सड़क निर्माण शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी थी, लेकिन सड़क निर्माण कार्य पूरा होते ही लोगों की खुशी गुम हो गई. क्षेत्र के लोगों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप लगाते हुए ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

क्षेत्र की महिलाओं का आरोप है कि बनाई गई सड़क एक ही अच्छी बारिश में बह जाएगी. सड़क की मोटाई कम है. वहीं गुणवत्ता भी नहीं है. 2 दिन पहले बनी सड़क को हाथों में उठाया जा सकता है. सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग से क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त रोष व्याप्त है.

पढ़ें-राजस्थान में राकेश टिकैत की महापंचायतों को CPI (M) के समर्थन से कांग्रेस-भाजपा में मची है खलबली

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य की निष्पक्षता के साथ जांच होनी चाहिए और क्षेत्र में गुणवक्ता युक्त सड़क बनाई जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि सड़क के बीच स्पीड ब्रेकर भी नहीं बनाए गए हैं. इस कारण तेज रफ्तार वाहनों की चहल-पहल से हादसे बढ़ रहे हैं. एक महिला ने बताया कि कॉलेज जाते वक्त बेटी को एक वाहन ने टक्कर मार दी, वह घायल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details