राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रक्षामंत्री करेंगे अजमेर टेंपो यूनियन कर्मचारियों की रक्षा - राजस्थान न्यूज

ऑटो रिक्शा यूनियन ने अजमेर रेलवे स्टेशन परिसर की झाड़ू लगाकर सफाई की. साथ ही आने-जाने वाले यात्रियों को भी सफाई रखने के लिए जागरूक करने का संदेश दिया गया.

Ajmer news, ajmer latest newsऑटो रिक्शा यूनियन, अजमेर न्यूज
ऑटो यूनियन ने बनाया रक्षा मंत्री

By

Published : Jan 22, 2020, 2:39 PM IST

अजमेर.ऑटो रिक्शा यूनियन ने बुधवार को पूर्व अध्यक्ष कालूराम मंत्री को यूनियन का रक्षा मंत्री बनाया. साथ ही रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई की और पौधे लगाए. ऑटो रिक्शा यूनियन के कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू और गुटके से दूर रहने का आह्वान किया.

ऑटो यूनियन ने बनाया रक्षा मंत्री

यूनियन ने बुधवार को बैठक आयोजित की. इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष कालू मंत्री को संरक्षक यानि रक्षा मंत्री बनाया गया. मंत्री यूनियन की समस्या के साथ स्टेशन को स्वच्छ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. वहीं स्टेशन परिसर में विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए गए. साथ ही स्टेशन को स्वच्छ रखने का भी आह्वान किया गया.

यह भी पढे़ं. अजमेरः एलिवेटेड निर्माण कार्य के चलते बाजारों में जगह-जगह ठेलाकर्मियों का अतिक्रमण, पुलिस ने की कारवाई

मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया, कि स्टेशन पर सफाई के साथ-साथ आने-जाने वाले यात्रियों को भी सफाई रखने के लिए जागरूक करने का संदेश दिया गया. स्टेशन पर पर्यटक बढ़ें, इसको लेकर भी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन यूनियन द्वारा किया जाएगा.

यह भी पढे़ं.अजमेर: व्यापारी को धमकाने के मामले में दूसरे दिन भी नहीं हो पाई संजय मीणा की गिरफ्तारी

रक्षा मंत्री अब यूनियन की सभी समस्याएं दूर करने में मदद करेंगे. रक्षामंत्री ने ये भी कहा, कि स्वच्छता के साथ-साथ बीड़ी, सिगरेट पर पाबंदी लगाएंगे. पर्यटकों का स्वागत भी किया जाएगा. इस मौके पर भागचंद और संतोष सहित कई यूनियन से जुड़े ऑटो चालक भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details