अजमेर.ऑटो रिक्शा यूनियन ने बुधवार को पूर्व अध्यक्ष कालूराम मंत्री को यूनियन का रक्षा मंत्री बनाया. साथ ही रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई की और पौधे लगाए. ऑटो रिक्शा यूनियन के कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू और गुटके से दूर रहने का आह्वान किया.
यूनियन ने बुधवार को बैठक आयोजित की. इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष कालू मंत्री को संरक्षक यानि रक्षा मंत्री बनाया गया. मंत्री यूनियन की समस्या के साथ स्टेशन को स्वच्छ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. वहीं स्टेशन परिसर में विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए गए. साथ ही स्टेशन को स्वच्छ रखने का भी आह्वान किया गया.
यह भी पढे़ं. अजमेरः एलिवेटेड निर्माण कार्य के चलते बाजारों में जगह-जगह ठेलाकर्मियों का अतिक्रमण, पुलिस ने की कारवाई