अजमेर.प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के मरीजों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए गहलोत सरकार ने धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है. इसी को ध्यान में रखते हुए अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज सहित शहर की विभिन्न मस्जिदों में लोगों के आने-जाने पर रोक लग चुकी है.
मस्जिदों और दरगाह में नहीं अदा की गई जुम्मे की नमाज पढ़ें- राजस्थान में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, 31 मरीजों की मौत, 7359 नए संक्रमण के मामले आए सामने
इसको लेकर शहर के गणमान्य लोगों ने आम जनता से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है. अजमेर कलेक्ट्रेट के पास स्थित मस्जिद मुए मुबारक के बाहर शुक्रवार को जुम्मे की नमाज से पहले ही एक बोर्ड लगा दिया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अपने घर से ही नमाज अदा करें. इसके बारे में जानकारी देते हुए ख्वाजा सैयद गयासुद्दीन चिश्ती ने बताया की मस्जिद मुए मुबारक में अगले आदेश तक लोगों के नमाज पढ़ने पर रोक रहेगी.
इस दौरान सिर्फ मस्जिद में रहने वाले लोग ही यहां नमाज पढ़ पाएंगे. उन्होंने आम जनता से आग्रह किया है कि वह घर पर रहकर ही जोहर की नमाज अदा करें. साथ ही हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.