राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के हृदय रोग विभाग का प्लास्टर टूटकर गिरा - Jawaharlal Nehru Hospital building dilapidated

अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के आदेशों के बाद भी स्थिति असंतोषजनक नजर आ रही है. जिससे यहां काम करने वाले कर्मचारियों और मरीजों की जिन्दगी भी खतरे में है.

ajmer news, अजमेर की खबर

By

Published : Nov 8, 2019, 4:59 PM IST

अजमेर.संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के दिए गए आदेशों के बाद भी स्थिति असंतोषजनक बनी हुई है. यहां की बिल्डिंग अब काफी पुरानी और जर्जर हो चुकी है. जिससे यहां काम करने वाले कर्मचारियों और मरीजों की जिंदगियां भी अब जिंदगी और मौत के बीच झुलती हुई दिख रही है.

जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की बिल्डिंग पूरी तरह हुई जर्जर

बता दें कि देर रात हृदय रोग विभाग की पर्ची काउंटर के हॉल की फोर सीलिंग छत का प्लास्टर रात्रि के समय जमीन पर धराशाई हो गया. गनीमत यह रही कि हादसे के समय कोई भी मरीज या कर्मचारी मौजूद नहीं रहा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. पूरी की पूरी विभाग ही जर्जर हो चुकी है जिससे जगह-जगह की फोर सींलिग टूट चुकी है.

पढ़ें- अजमेरः रिश्वत मामले में 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में सरवाड़ नगरपालिका के ईओ और कैशियर

कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनके ओर से कोई भी जानकारी दी जाती है तो अस्पताल की प्रशासन उन पर कार्रवाई करती है. जिससे कोई भी कर्मचारी कैमरे के सामने बोलने से कतराता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details