अजमेर. जवाहर फाउंडेशन 4 मार्च को महिला दिवस पर समारोह और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम अजमेर की दवा रंगमंच पर आयोजित करने जा रहा है. फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता में संस्था के सामाजिक सरोकारों के तहत किए जा रहे कार्यों और आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित इस फाउंडेशन के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जिले में 20 सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोले गए हैं. जिनमें 500 महिलाएं रोजगार के लिए प्रशिक्षण ले रही है. वहीं अब फाउंडेशन इन प्रशिक्षण केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 200 से अधिक करने और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अलग से शैक्षिक कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है. इसके अलावा स्मार्ट खेती, अच्छे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने सहित कई आगामी योजनाएं संस्था की है.
पढ़ेंःकोटा के रामगंजमंडी में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
जवाहर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता में बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी गरीब विद्यार्थियों के लिए किशनगढ़ में मुफ्त कक्षाएं प्रारंभ की गई है और इसी प्रकार अन्य स्थानों पर जैसे मसूदा, पुष्कर और केकड़ी में भी कक्षाएं विचाराधीन है. उन्होंने बताया कि जिन महिलाओं ने 3 महीने की ट्रेनिंग जवाहर फाउंडेशन के तहत प्राप्त कर सर्टिफिकेट लिए हैं. उन्हें सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर नई दिल्ली में स्थापित उद्योगों, जिन्हें बाइंग हाउस कहा जाता है उसे काम दिया जाएगा.
जिससे उनके रोजगार के अवसरों में इजाफा होगा. उन्होंने यह भी बताया कि जल समस्याओं के निदान के संबंध में अजमेर जिले का जलस्तर वर्षा का अनुपात, बावडियों की स्थिति, जिले के वाटर हार्वेस्टिंग के उपाय, वाटर शेड, पहाड़ियों पर वृक्षारोपण जैसी अनेक योजनाएं जवाहर फाउंडेशन की ओर से जारी है. फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि 4 मार्च को फाउंडेशन की ओर से जवाहर रंगमंच पर महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
पढ़ेंः खाटूश्यामजी लक्खी मेले में भंडारा शुल्क बढ़ने से बीजेपी नेता लामबंद, सरकार को बताया हिंदू विरोधी
बता दें कि जब आप फाउंडेशन उद्योगपति और अजमेर लोकसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे रिजु झुनझुनवाला ने चुनाव में जनता से जो भी चुनावी वादे किए थे. उन्हें वह अपने जवाहर फाउंडेशन के माध्यम से पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं.