अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह ईद-उल-जुहा के मौके पर सोमवार सुबह 4 बजे जन्नती दरवाजे को खोल दिया गया. जहां जन्नती दरवाजे में से गुजरने के लिए लोगों का हुजूम सा लग गया. जन्नती दरवाजा से होकर गुजरने लोगों की भीड़ से लग गई.
ईद-उल-जुहा के मौके पर जायरिनों के लिए खोला गया जन्नती दरवाजा - जन्नती दरवाजा न्यूज
अजमेर में सोमवार सुबह जन्नती दरवाजे को भी जायरीनों के लिए खोल दिया गया. जन्नती दरवाजे को साल में केवल चार बार ही खोला जाता है बकरा ईद, मीठी ईद, और गरीब नवाज के उर्स में जन्नती दरवाजा खुला रहता है.
jannati-darwaza-opened
पढ़ें- खुदा की बारगाह में झुके हजारों सिर, मांगी अमन की दुआ
ऐसा कहा जाता है कि जन्नती दरवाजे में जो गुजरता है. उसे जन्नत नसीब होती है. वहीं ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम के अनुसार जन्नती दरवाजे में से गुजरने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. जहां ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हजारों की तादात में जायरीन नजर आए जो ईद-उल-जुहा के मौके पर गरीब नवाज की दरगाह में पहुंचे थे. देर रात से ही जन्नती दरवाजे में से गुजरने के लिए गेट पर खड़े नजर आए.