अजमेर. भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सैयद जमाल सिद्दीकी अजमेर पहुंचे. यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा साहब की दरगाह में हाजिरी देकर शुकराना जताया. इस दौरान दरगाह कमेटी और खादिम की ओर से उनकी दस्तारबंदी की गई.
सैयद जमाल सिद्दीकी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह नागपुर के छोटे से कार्यकर्ता थे. उन्हें यह पद मिलना एक गौरव की बात है. यह भाजपा में ही संभव है क्योंकि अन्य पार्टियों की तरह भाजपा में वंशवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अल्पसंख्यक वर्ग के लिए भी इतनी योजनाएं चला रखी हैं, लेकिन मुस्लिम वर्ग को उनकी जानकारी तक नहीं है. ऐसे में वह इन योजनाओं का निचले स्तर के व्यक्ति को भी लाभ दिलवाने का पूरा प्रयास करेंगे.