अजमेर. अजमेर में ऋषि घाटी स्थित अग्रवाल समाज के जगन्नाथ मंदिर में 90 वर्षीय पुजारी के आत्मदाह के प्रयास के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पुजारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया (Pujari Govind Narayan Sharma died) है. जेएलएन अस्पताल के आईसीयू वार्ड से रात्री 11 बजे के लगभग पुजारी के शव आईसीयू वार्ड से मोर्चरी शिफ्ट किया है. बता दें कि 11 अक्टूबर को वृद्ध पुजारी ने खुद पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली थी. वृद्ध पुजारी मंदिर ट्रस्ट के चार सदस्यों की ओर से उसे मंदिर से बेदखल करने और प्रताड़ित करने से आहत था. साथ ही पुजारी ने पुलिस पर भी असहयोग करने का आरोप लगाया था. आत्मदाह से पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ा था. जिसमें पुजारी ने ट्रस्ट के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
दबंगों के प्रभाव में आकर पुलिस ने पुजारी की शिकायत को अनसुना कर दिया, जिसका परिणाम यह हुआ कि 90 वर्षीय पुजारी आत्मदाह करने को मजबूर हो गया. ऋषि घाटी स्थित अग्रवाल समाज के जगन्नाथ मंदिर परिसर में रहकर 60 वर्षों से सार संभाल और पूजा का काम कर रहे पुजारी गोविंद नारायण शर्मा जीवन के अंतिम पड़ाव में मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों की प्रताड़ना आहत थे. जिससे उन्होंने आत्महाद करने के प्रयास किया और 11 अक्टूबर झुलसी अवस्था में उन्हें जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां इलाज के दौरान गुरुवार देर शाम को उनकी मौत हो गई. घटना के बाद ब्राह्मण समाज काफी आक्रोशित है.
राजस्थान ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुदामा शर्मा पढ़ें:राजस्थानः 90 वर्षीय पुजारी ने खुद को लगाई आग, मंदिर कमेटी पर प्रताड़ित करने का आरोप
ब्राह्मण समाज में रोष: गुरुवार देर शाम को पुजारी की मौत की सोशल मीडिया पर आ रही खबरों से ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त हो गया और समाज के लोग लामबंद हो गए. कैसरबाग पुलिस चौकी के बाहर ब्राह्मण समाज के लोगों ने धरना शुरू कर दिया. एसडीएम के मौके पर पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. ब्राह्मण समाज के लोगों ने पुजारी गोविंद नारायण शर्मा के परिवार को मुआवजा देने और उन्हें प्रताड़ित करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ ही गंज थाने में पुजारी की फरियाद को अनसुना करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है. ब्राह्मण समाज के लोगों का यह भी आरोप है कि परिजनों और समाज के किसी भी सदस्य को आईसीयू में पुजारी की हालत जाने के लिए जाने नहीं दिया जा रहा है. राजस्थान ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुदामा शर्मा ने पुजारी गोविंद नारायण शर्मा की मौत होने की भी पुष्टि की थी, आधिकारिक तौर पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पुजारी गोविंद नारायण शर्मा की मौत की अधिकारिक पुष्टि करने के देर रात तक बचते रहे.
पीछे नहीं हटेगा ब्राह्मण समाज: राजस्थान ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित सुदामा शर्मा ने कहा जब तक आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होगी और समाज की मांग को पूरा नहीं किया जाएगा तो ब्राह्मण समाज पीछे हटने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में प्रशासन और पुलिस के अधिकारी एक दूसरे को बचाने में लगे हुए हैं. सुदामा शर्मा कहा कि मुझे लगता है कि पुजारी की मौत हो गई है लेकिन प्रशासन ब्राह्मण समाज के लोगों को बिखेरने के लिए नौटंकी कर रहा है. अस्पताल के भीतर के सूत्र बता रहे हैं कि पुजारी की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज महापंचायत बुलाएगा जिसमें मांग पूरी नहीं होने पर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी. शर्मा ने कहा कि जब तक पुजारी को न्याय नहीं मिलेगा तब तक पुजारी के शव का दाह संस्कार नहीं होगा.
पढ़ें:Ajmer Big News : 90 वर्षीय पुजारी ने खुद को लगाई आग, मंदिर कमेटी पर प्रताड़ित करने का आरोप
यह था मामला: जगन्नाथ मंदिर के पुजारी 60 वर्षों से मंदिर परिसर में रहकर ही पूजा अर्चना और मंदिर की सार संभाल का काम करते थे. मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने वृद्ध पुजारी को मंदिर से बेदखल करने की कोशिशें शुरू की तो इसके खिलाफ पुजारी ने अदालत की शरण ली. अदालत का कोई निर्णय नहीं आने के बाद भी ट्रस्ट के सदस्यों ने दबंगई दिखाते हुए मंदिर में नए पुजारी की नियुक्ति कर दी. पुजारी गोविंद नारायण शर्मा ने ट्रस्ट के सदस्यों की दबंगई का विरोध और संबंधित गंज थाने के प्रभारी धर्मवीर सिंह और एएसआई बलदेव चौधरी से मामले की शिकायत की दर्ज कराई. इतना ही नहीं वृद्ध पुजारी ने एसपी और आईजी से भी पूर्व में न्याय की गुहार लगा चुका है.
हर तरफ से उसे असहयोग और अनसुना कर दिया गया. तब सुसाइड नोट लिखकर वृद्ध पुजारी ने मंदिर परिसर में ही केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली. सुसाइड नोट में मंदिर ट्रस्ट के सदस्य और अग्रवाल पंचायत मारवाड़ी धड़ा के अध्यक्ष नरेंद्र डीडवानिया, प्रमोद डीडवानिया, रितेश कंदोई और सुशील कंदोई पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
ट्रस्ट के चार सदस्य पर मामला दर्ज: वृद्ध पुजारी के आत्मदाह के प्रयास के बाद पुलिस ने ट्रस्ट के चार सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने अग्रवाल पंचायत मारवाड़ी धड़ा के अध्यक्ष नरेंद्र डीडवानिया, प्रमोद डीडवानिया, रितेश कंदोई और सुशील कंदोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने जिला कलेक्टर अंशदीप को पत्र भेजकर पुजारी गोविंद नारायण के आत्मदाह के मामले में मंदिर ट्रस्ट के 4 सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही पीड़ित परिवार को पर्याप्त सुरक्षा आर्थिक, सहायता और उत्तम इलाज उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया है.