अजमेर. चक्रवाती तूफान तौकते का असर राजस्थान की धरा पर भी अब नजर आने लगा है. जहां सोमवार सुबह से ही शाम तक बादलों ने आसमान को घेरे रखा. देर रात्रि की बात की जाए तो अजमेर शहर में हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो चुकी थी. जबकि दिन भर हवा चलने के कारण तेज धूप और गर्मी से भी लोगों को राहत मिली. वहीं अधिक तापमान 33.5 डिग्री दर्ज किया गया. जहां वह रविवार के मुकाबले तापमान 4.0 डिग्री की गिरावट से दर्ज हुआ था.
सुबह से ही बादलों की टुकड़ियों ने पूरे आसमान को ढका रखा. जिसके चलते सूरज के दर्शन भी नहीं हो पाए. हवा चलने से लोगों को तेज धूप से कहीं ना कहीं राहत मिली है, जहां शहर में दिनभर बादल छाए रहे तो वहीं न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री दर्ज किया गया. बादल छाने और मधुबन हवा चलने से मौसम भी खुशनुमा नजर आया. लोगों को दिनभर की तेज गरबीली व सूरज की तपन से राहत मिली.
18 से 19 मई को देखा जा सकता है असर
वहीं मौसम विभाग के अनुसार 'तौकते' तूफान का असर बना हुआ है. राज्य के कई जिलों में बरसात और तेज हवा संग आधार का भी आसार है. खास तौर पर 18 और 19 मई को इसका असर देखा जा सकता है. सरकार ने भी सभी संभागीय आयुक्त जिला कलेक्टर को इस तूफान से निपटने की तैयारी करने के भी निर्देश दिए हैं.
पुष्कर में 'तोकते' को लेकर अलर्ट एडवाइजरी जारी