अजमेर.कोरोना महामारी के दौरान इजरायली नागरिकों को सकुशल देश भेजने में अजमेर जिला प्रशासन के प्रयासों को इजरायल दूतावास ने सराहा है. इजरायल दूतावास ने इस प्रयासों के लिए जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, पुष्कर एसडीएम देविका तोमर और अजमेर प्रशासन की टीम को धन्यवाद कहा है. साथ ही उन्हें प्रशंसा पत्र भेजा गया है.
नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के मिनिस्टर काउंसलर- काउसंल याकोब कोवी रोश ने जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा, एसपी कुंवर राष्ट्रदीप और पुष्कर एसडीएम देविका तोमर को ये प्रशंसा पत्र भेजा है. इस प्रशंसा पत्र में अजमेर में पुष्कर में लाॅकडाउन के दौरान रह रहे इजरायली नागरिकों की घर वापसी के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा की गई है.
पढ़ें-अलवर में एक लाख से अधिक श्रमिकों ने घर वापसी के लिए किया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन